नो पार्किंग में खड़े होने वाले वाहनों पर चालानी कार्रवाई करने वाली कंपनी के कर्मचारियों को एसडीएम शिवानी पांडे की गाड़ी में व्हील लॉक लगाना महंगा पड़ गया। ठेका कंपनी के 6 कर्मचारियों तो प्रतिबंधात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ा। बुधवार को उन्हें दिनभर था
.
बताया जा रहा है कि सर्किट हाउस में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के सामने ही ग्रुप के संचालक और कर्मचारियों को एसडीएम ने जमकर लताड़ भी लगाई गई। मंगलवार को एबी रोड पर पशुपतिनाथ मंदिर के सामने नो पार्किंग में एसडीएम की नेम प्लेट लगा वाहन खड़ा था।
टोइंग का ठेका कर्मचारियों ने इस कारण वाहन पर व्हील लॉक लगा दिया। जब वाहन का चालक आया और बताया कि गाड़ी एसडीएम की है यातायात आरक्षक ने लॉक को खुलवा दिया और वाहन को बिना चालान के छोड़ दिया। एसडीएम शिवानी पांडे से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।