Tuesday, July 1, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeSportsthats indias drawback ben stokes on jasprit bumrah | वो भारत की...

thats indias drawback ben stokes on jasprit bumrah | वो भारत की प्रॉब्लम… बुमराह पर ये क्या बोल गए स्टोक्स, फिर खुद को बताने लगे पंत का फैन


Final Up to date:

IND vs ENG 2nd Check: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जसप्रीत बुमराह को ‘भारत की प्रॉब्लम’ बता गए. बाद में उन्होंने कहा कि वे इंग्लैंड के कप्तान हैं. भारत की टीम कॉम्बिनेशन से उन्हें कोई…और पढ़ें

वो भारत की प्रॉब्लम! बुमराह पर क्या बोल गए स्टोक्स, फिर खुद को कहा पंत का फैन

बेन स्टोक्स प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जसप्रीत बुमराह को ‘भारत की प्रॉब्लम’ बता गए.

हाइलाइट्स

  • भारत-इंग्लैंड दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से खेला जाएगा.
  • इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है.
  • भारत ने अभी अपनी प्लेइंग इलेवन नहीं चुनी है.

IND vs ENG 2nd Check: भारत को पहले टेस्ट मैच में मात देने के बाद इंग्लिश कप्तान जो रूट के हौसले बुलंद हैं. अब वे दूसरे टेस्ट की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें जसप्रीत बुमराह के खेलने की संभावना कम ही है. बुमराह पर चल रही अटकलों को बेन स्टोक्स ने ‘भारत की समस्या’ करार दिया. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 2 जुलाई को खेला जाएगा.

जसप्रीत बुमराह ने सीरीज शुरू होने से पहले कहा था कि वे इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट मैच ही खेलेंगे. वे पहला मैच खेल चुके हैं. अब भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें दूसरे मैच में रेस्ट देने के बारे में सोच रहा है. हालांकि, बेन स्टोक्स और उनकी टीम बुमराह की उपलब्धता को लेकर चिंतित नहीं है. स्टोक्स ने बुमराह से जुड़े सवाल पर कहा, ‘यह भारत की समस्या है. वे इसे संभाल लेंगे. मैं इंग्लैंड का कप्तान हूं.’

ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भारतीय टीम की तारीफ भी की. उन्होंने कहा, ‘यह अच्छी टीम है. वे हमेशा कड़ी टक्कर देते हैं. पूरे दम से खेलते हैं. वे बहुत ही जुनूनी हैं.’ स्टोक्स ने आगे कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों पर हमेशा दबाव होता है. लेकिन भारत के लिए खेलते समय शायद यह दबाव और ज्यादा होता है.’

सीरीज पर क्या बोले स्टोक्स
अंग्रेज कप्तान ने कहा, ‘कुछ भी नहीं बदला है. पिछले हफ्ते के बाद हम कुछ भी हल्के में नहीं ले रहे हैं. हम फिर से 0-0 से शुरू करते हैं.’ इंग्लैंड ने लीड्स टेस्ट में भारत को 5 विकेट से हराया था. उसने पांचवें दिन 371 रन का पीछा करते हुए जीत दर्ज की थी.

ऋषभ पंत के फैन हैं स्टोक्स
पहले मैच के दौरान यह देखने में आया कि जब पंत ने अपनी पारी की शुरुआत में बेन स्टोक्स की गेंद पर आक्रामक शॉट खेला तो अंग्रेज कप्तान इस पर हंस पड़े. इस बारे में स्टोक्स ने कहा, ‘भले ही वह विपक्षी टीम का खिलाड़ी हो, लेकिन मुझे ऋषभ को क्रिकेट खेलते देखना बहुत पसंद है. मुझे पसंद है कि वह खेल के सभी फॉर्मेट में कैसे खेलता है. उसने इसके लिए आलोचना झेली है लेकिन जब आप उसे खुलकर खेलने देते हैं तो कुछ खास होता है.’ पंत ने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाए थे. वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बैटर बने थे.

इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है. इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, बायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर.

authorimg

विजय प्रभात शुक्लाAffiliate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

housecricket

वो भारत की प्रॉब्लम! बुमराह पर क्या बोल गए स्टोक्स, फिर खुद को कहा पंत का फैन



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments