
मिराय
– फोटो : इंस्टाग्राम
विस्तार
दक्षिण भारतीय अभिनेता तेजा सज्जा हनु-मान की सफलता के बाद एक बार फिर से महानायक की भूमिका में नजर आने वाले हैं। अभिनेता की आगामी फिल्म की पहली झलक निर्माताओं ने साझा की है। इसमें अभिनेता एक महानायक की भूमिका में दिख रहे हैं। इसकी पहली झलक देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म इतिहास से जुड़ी हुई है। दर्शकों को फिल्म में भरपूर एक्शन भी देखने को मिलेगा। बता दें कि इसी के साथ फिल्म के रिलीज तारीख की भी घोषणा कर दी गई है।
From the hush of ancient narratives📜 Comes a thrilling adventurous saga of a #SuperYodha 🥷⚔️#PMF36 x #TejaSajja6 Titled as #𝐌𝐈𝐑𝐀𝐈 ⚔️#MIRAITitleGlimpse out now💥
In Cinemas on 18th APRIL 2025 ~ 2D & 3D🔥
SuperHero @tejasajja123… pic.twitter.com/WN2MB2EPlE
— People Media Factory (@peoplemediafcy) April 18, 2024
तेजा सज्जा बनेंगे महायोद्धा
फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए निर्माताओं ने लिखा, ‘प्राचीन कथाओं के गुप्त रहस्यों से एक महायोद्धा की रोमांचकारी और साहसिक गाथा’ इससे यह बात स्पष्ट हो जाती है कि फिल्म में भूतकाल से जुड़ी कहानी को प्रदर्शित किया गया है।
भारत में हुई थी इन हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग
फिल्म का शीर्षक आया सामने
इसी के साथ फिल्म का शीर्षक भी सामने आ चुका है। निर्माताओं ने फिल्म का शीर्षक ‘मिराय’ रखा है। तेजा सज्जा फिल्म की पहली झलक में एक लाठी के साथ नजर आते हैं। वह एक ज्वालामुखी पर खड़े दिखाई दे रहे हैं। अभिनेता काफी भयंकर दिख रहे हैं। उनके पीछे हम एक ग्रहण को देख सकते हैं। फिल्म की पहली झलक देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि यह फिल्म काफी रोमांचकारी और एक्शन से भरपूर होगी।
सम्राट अशोक से है संबंध!
फिल्म की पहली झलक में एक साधु के द्वारा बार-बार सम्राट अशोक और कलिंग का नाम लिया जा रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म सम्राट अशोक और उनके रहस्यों से जुड़ी हुई हो सकती है। बता दें कि फिल्म हिंदी समेत आठ भाषाओं में रिलीज की जाएगी। जिसमें तमिल, तेलुगु, कन्नण, मलयालम, बंगाली, मराठी और चाइनीज भाषा शामिल है। फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।