
हत्या (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विस्तार
फिरोजपुर में लेबर से इनकार करने पर 14 वर्षीय किशोर के सिर पर वारकर उसकी हत्या कर देने का मामला सामने आया है। थाना घल्लखुर्द पुलिस ने मंगलवार को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है।
मृतक सहजदीप सिंह (14) के पिता लखविंदर सिंह वासी वार्ड नंबर-पांच, गिल रोड मुदकी, जिला फिरोजपुर ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उनका बेटा सोमवार देर शाम घर पर रोटी खा रहा था। इसी दौरान जसपाल सिंह वासी गिल रोड की कॉल आई और कहा कि तेरे से बात करनी है घर से बाहर आ। बेटा घर से बाहर चला गया। आधा घंटे बाद हरनेक सिंह पुत्र बचित्तर सिंह उनके घर आया और कहने लगा कि सहजदीप उनके घर के पास गिरा पड़ा है और उसके सिर पर गहरी चोट लगी है। ्र
पारिवारिक सदस्य सहजदीप को फरीदकोट स्थित मेडिकल कालेज ले गए। वहां डाक्टरों ने चेकअप करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। लखविंदर ने पुलिस से कहा कि उसके बेटे की हत्या आरोपी जसपाल ने की है। जसपाल के साथ सहजदीप ने लेबर का कार्य किया था। जसपाल अब भी उसे लेबर करने के लिए कह रहा था, जबकि बेटे ने इनकार कर दिया था। इसी रंजिश के चलते जसपाल ने उसके बेटे की हत्या की है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल थाना घल्लखुर्द पुलिस ने लखविंदर के बयान पर आरोपी जसपाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार है।