Sunday, June 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTechnologiesTata BMW Deal | Tata Technologies BMW Joint Venture Details Update |...

Tata BMW Deal | Tata Technologies BMW Joint Venture Details Update | टाटा टेक्नोलॉजीज और BMW ग्रुप के बीच जॉइंट वेंचर: पुणे, बेंगलुरू और चेंन्नई में सॉफ्टवेयर और IT डेवलपमेंट हब स्थापित करेंगी कंपनियां


नई दिल्ली9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टाटा टेक्नोलॉजीज और BMW ग्रुप ने जॉइंट वेंचर स्थापित करने के लिए एक समझौते पर साइन किया है। इस समझौते के तहत दोनों कंपनियां पुणे, बेंगलुरू और चेंन्नई में एक ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर और IT डेवलपमेंट हब स्थापित करेंगी। टाटा टेक्नोलॉजीज ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इसके बारे में जानकारी दी है।

इस जॉइंट वेंचर में दोनों कंपनियों की 50%-50% हिस्सेदारी होगी। इस खबर के बाद टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर में 6% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। दोपहर 12 बजे कंपनी का शेयर 67 रुपए की तेजी के साथ 1,117.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

दोपहर 12 बजे टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर में 6.54% की तेजी देखने को मिल रही थी।

दोपहर 12 बजे टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर में 6.54% की तेजी देखने को मिल रही थी।

टाटा टेक्नोलॉजीज के CEO बोले- हम अपनी एक्सपर्टीज को सामने लाने के लिए उत्साहित
टाटा टेक्नोलॉजीज के CEO और MD वॉरेन हैरिस ने कहा, ‘BMW ग्रुप के साथ हमारा कोलैबोरेशन हमारे कमिटमेंट को दर्शाता है कि हम दुनिया भर के कस्टमर्स को ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर और डिजिटल इंजीनियरिंग को टॉप-टियर सॉल्यूशन प्रोवाइड करें।

एक बेहतर दुनिया को बनाने के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप, हम अपनी एक्सपर्टीज को सामने लाने के लिए उत्साहित हैं। BMW ग्रुप के प्रीमियम प्रोडक्ट्स को इंजीनियरिंग करने में मदद करना, उनके कस्टमर्स को ग्रेट डिजिटल एक्सपीरियंस प्रोवाइड करना और उनके बिजनेस में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी को आगे बढ़ाना है।’

BMW के साथ मिलकर व्हीकल्स इंजिनियरिंग में अपने नॉलेज का इस्तेमाल करेंगे
टाटा टेक्नोलॉजीज के ऑटोमोटिव सेल्स के प्रेसिडेंट, नचिकेत परांजपे ने कहा,’हम BMW ग्रुप के साथ मिलकर अपने डीप डोमेन नॉलेज और SDV एक्सपर्टीज का इस्तेमाल व्हीकल्स इंजिनियरिंग में करेंगे, जो न केवल टेक्निकल रूप से एडवांस हैं। बल्कि, दुनियाभर के कस्टमर्स को एक्सेप्शनल एक्सपीरियंस को डिलीवर करता है।’

टाटा टेक्नोलॉजीज ने जॉइंट वेंचर की जानकारी देते हुए स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इस तस्वीर को शेयर किया है।

टाटा टेक्नोलॉजीज ने जॉइंट वेंचर की जानकारी देते हुए स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इस तस्वीर को शेयर किया है।

हमारा कोलैबोरेशन सॉफ्टवेयर-डिफाइन व्हीकल के क्षेत्र में प्रोगेस को बढ़ाएगा
BMW ग्रुप के सॉफ्टवेयर और E/E आर्किटेक्चर के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट क्रिस्टोफ ग्रोटे ने कहा कि टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ हमारा कोलैबोरेशन हमारी सॉफ्टवेयर-डिफाइन व्हीकल के क्षेत्र में प्रोगेस को बढ़ाएगा।

इंटरनेशनल कंपैरिजन में इंडिया में सॉफ्टवेयर स्किल्स के साथ बड़ी संख्या में टैलेंटेड लोग हैं, जो हमारी सॉफ्टवेयर कैपेबिलिटी में कॉन्ट्रिब्यूशन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि BMW ग्रुप के साथ डेवलपिंग व्हीकल सॉफ्टवेयर डेबलप करने का मतलब टॉप-क्लास प्रोसेसिंग टूल्स के साथ काम करना। जो बदले में भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को हाई-एंड ऑटोमोटिव एक्सपीरिंय देता है।

खबरें और भी हैं…



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments