नई दिल्ली. भारत की लीडिंग SUV मेकर कंपनी टाटा मोटर्स एक महत्वपूर्ण उपलब्धि का जश्न मना रही है. क्योंकि कंपनी की टाटा पंच SUV महज 34 महीनों में 400,000 बिक्री को पार करने वाली सबसे तेज एसयूवी बन गई है. अक्टूबर 2021 में लॉन्च की गई टाटा पंच एक सबकॉम्पैक्ट एसयूवी है, जो अपने बोल्ड डिजाइन और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस के लिए जानी जाती है. भारत में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये है.
पंच ने सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में 68% बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली है. इस सफलता का श्रेय 90 डिग्री डोर ओपनिंग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रेन सेंसिंग वाइपर और 187 मिमी की उच्चतम ग्राउंड क्लीयरेंस जैसे कमाल के फीचर्स को जाता है. साथ ही सीएनजी वेरिएंट की शुरूआत ने बिक्री में महत्वपूर्ण योगदान भी दिया है.
लॉन्च से पहले, पंच को GNCAP से प्रतिष्ठित 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली थी. ऐसे में ये उस समय से ही सबसे सुरक्षित गाड़ियों में से एक बन गई थी. अगस्त 2022 में ये सिर्फ 10 महीनों में 100,000 बिक्री हासिल करने वाली पहली SUV बनी थी. इसके बाद अगले नौ महीनों में इसकी बिक्री 200,000 और उसके बाद के सात महीनों में ये आंकड़ा 300,000 तक पहुंच गया था.
पंच की सफलता टाटा मोटर्स की इनोवेटिव ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी वाली पंच iCNG की शुरुआत के साथ जारी रही. इसके अलाना पंच EV इलेक्ट्रिक वेरिएंट ने अपने ग्राहक बेस को एक्सपांड किया और ओवरऑल सेल ग्रोथ में योगदान दिया. इन एडिशन्स ने बाजार में पंच ब्रांड की उपस्थिति को मजबूत करने में मदद की .
EV के शौकीनों ने भी Punch EV को खूब पसंद किया जिससे ब्रांड की बिक्री में 15% की एडिशनल ग्रोथ हुई. ये टाटा मोटर्स के प्योर ईवी आर्किटेक्चर पर पेश की गई पहली व्हीकल है, जो लॉन्ग रेंज और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी ऑफर करती है.
सेल्स ब्रेकडाउन
पंच के पेट्रोल वेरिएंट की बिक्री में 53% की हिस्सेदारी है, इसके बाद CNG वेरिएंट की 33% और EV वेरिएंट की 14% हिस्सेदारी है. काफी सारे ऑप्शन्स की इस रेंज ने टाटा मोटर्स को अलग-अलग ग्राहकों की पसंद को प्रभावी ढंग से पूरा करने में सक्षम बनाया है.
पंच की सफलता कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इसकी 17.7% की बाजार हिस्सेदारी और सभी सेगमेंट में सबसे ज़्यादा बिकने वाले वाहन के रूप में इसकी स्थिति से साफ है. वित्त वर्ष 24 में इसकी बिक्री में साल-दर-साल 27% की वृद्धि देखी गई है और जनवरी 2024 से जून 2024 तक यह सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है.
Tags: Auto Information, Automotive Bike Information
FIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 19:57 IST