रविवार रात निकला चल समारोह, मीना बाजार में उमड़ी भीड़ .
बुरहानपुर में मोहर्रम पर्व के अवसर पर रविवार रात ताजियों का चल समारोह निकला। मीना बाजार में काफी संख्या में लोग पहुंचे और खरीदारी भी की। इस दौरान अखाड़ा प्रदर्शन भी किया गया। सोमवार को दोपहर 2 बजे से अलग-अलग जगहों से ताजियों का जुलूस निकलेगा। सभी ताज
.
शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने कई इंतजाम किए हैं। जिले में 450 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसमें 16 मोबाइल पार्टियां, 20 बाइक पार्टियां और 5 रिजर्व पार्टियां शामिल हैं। जिले भर में फिक्स पिकेट्स भी स्थापित किए गए हैं।

‘शांति और सुरक्षा बनाए रखना पहली प्राथमिकता’ एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने रविवार शाम पुलिस टीम को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखना पहली प्राथमिकता है। एएसपी एएस कनेश ने फोर्स को एंटी राइट ड्रिल सामग्री और बरसाती साथ रखने के निर्देश दिए।
ये अधिकारी मौजूद रहे- रात के चल समारोह और अखाड़ा प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल मुस्तैद रहा। एसडीएम अजमेर सिंह गौड़, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश पाटीदार, तहसीलदार प्रवीण ओहरिया सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
