नई दिल्ली. टी20 क्रिकेट को आमतौर पर बैटर्स का खेल माना जाता है, लेकिन सोमवार का दिन इसका उल्टा साबित हुआ. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चौथा मैच पूरी तरह बॉलर्स के नाम रहा, जिन्होंने बैटर्स को एक-एक रन के लिए तरसाया. दक्षिण अफ्रीकी बॉलर्स का तो मैच में ऐसा दबदबा रहा कि श्रीलंका की पूरी टीम 77 रन पर ढेर हो गई. हालांकि, आसान दिखने वाले लक्ष्य को हासिल करने में दक्षिण अफ्रीका के भी पसीने छूट गए.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे दिन यानी सोमवार को दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका का मुकाबला हुआ. 2014 की चैंपियन टीम श्रीलंका ने ग्रुप डी के इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. उसके बैटर्स को यह फैसला रास नहीं आया. दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को उसके सबसे छोटे स्कोर (Lowest totals) पर आउट कर दिया. हालांकि, दक्षिण अफ्रीकी बैटर्स के लिए भी रन बनाना आसान नहीं रहा. दक्षिण अफ्रीका ने जीत के लिए जरूरी रन बनाने के लिए 16.2 ओवर तक बैटिंग करनी पड़ी. अफ्रीकी टीम ने 4 विकेट पर 80 रन बनाकर यह मैच जीता.
डिकॉक रहे टॉप स्कोरर
दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के इस मैच में गेंदबाजों के दबदबे का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि दो में से किसी भी टीम का बैटर 20 से ज्यादा रन नहीं बना सका. दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक (20) मैच के टॉप स्कोरर रहे. उनके साथी हेनरिक क्लासेन 19 रन बनाकर नाबाद रहे. ट्रिस्टन स्टब्स 13 और एडेन मार्करम 12 रन बनाकर आउट हुए. श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा ने 2 विकेट झटके. वे अपनी टीम के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे.
हसरंगा समेत 4 बैटर खाता नहीं खोल सके
इससे पहले श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस की टीम 77 रन बनाकर ढेर हो गई. उसकी ओर से सबसे अधिक 19 रन कुसल मेंडिस ने बनाए. कुसल मेंडिस के अलावा एंजेलो मैथ्यूज (16) और कामिंदु मेंडिस (11) ही दोहरी रनसंख्या छू सके. श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा समेत 4 बैटर खाता भी नहीं खोल सके.
एनरिक नॉर्किया प्लेयर ऑफ द मैच
दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नॉर्किया मैच के सबसे बेहतरीन बॉलर रहे. उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट झटके. कैगिसो रबाडा और केशव महाराज ने दो-दो विकेट झटके. एक विकेट बार्टमैन के नाम रहा. एनरिक नॉर्किया को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
Tags: Anrich Nortje, Icc T20 world cup, South africa, Sri lanka, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 23:11 IST