Tuesday, July 8, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeSportsT20 World Cup 2024: मुश्किल पिचों का 'संकटमोचक', 2 बार रहा प्‍लेयर...

T20 World Cup 2024: मुश्किल पिचों का ‘संकटमोचक’, 2 बार रहा प्‍लेयर ऑफ द मैच, भारत को रहना होगा सतर्क


नई दिल्‍ली. टी20 वर्ल्‍डकप 2024 (T20 World cup 2024) के ग्रुप मैच अब तक लगभग सभी टीमों और प्‍लेयर्स के लिए मुश्किल भरे रहे हैं. धीमे और अनईवन बाउंस वाले विकेटों पर दिग्‍गज बैटर भी रनों के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. टूर्नामेंट में बॉल के बैट पर दबदबे को इसी बात से समझा जा सकता है कि अब तक हुए 39 में से महज दो मैचों में 200 से अधिक रन का स्‍कोर बना है और अभी तक कोई  बैटर शतक नहीं बना सका है.. इन मुश्किल हालातों में एक प्‍लेयर ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से खास छाप छोड़ी है. ऑस्‍ट्रेलिया के मार्कस स्‍टोइनिस (Marcus Stoinis) ने अब तक के 4 मैचों में 78.00 के औसत और 190.24 के स्‍ट्राइक रेट से 156 बनाने के साथ ही 8.66 के औसत और 5.77 की इकोनॉमी से 6 विकेट लिए हैं.

स्‍टोइनिस के इस प्रदर्शन में सबसे महत्‍वपूर्ण बात यह है कि यह टीम की जीत में निर्णायक साबित हुआ है. इस दौरान चार में से दो मैचों में वे प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे. टीम के हर मैच में उन्‍होंने गेंद या बल्‍ले या फिर दोनों से परफॉर्म किया. ओमान के खिलाफ मैच में स्‍टोइनिस ने 36 गेंदों पर 2 चौकों और 6 छक्‍कों की मदद से नाबाद 67 रन बनाने के अलावा मध्‍यम गति की बॉलिंग से 19 रन देकर तीन विकेट लिए.उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. इंग्‍लैंड के खिलाफ महत्‍वपूर्ण मैच में उन्‍होंने 17 गेंदों पर 30 रन बनाने के अलावा 24 रन देकर 1 विकेट लिया. नामीबिया के खिलाफ स्‍टोइनिस को बैटिंग का मौका तो नहीं मिला लेकिन उन्‍होंने 9 रन देकर 2 विकेट लेते हुए बॉलिंग में अच्‍छा प्रदर्शन किया. स्‍कॉटलैंड के खिलाफ मैच में ‘प्‍लेयर ऑफ द मैच’ स्‍टोइनिस के 29 गेंदों पर ताबड़तोड़ 59 रन (9 चौके व दो छक्‍के) का जीत में अहम योगदान रहा. इस मैच में 60 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया ने स्‍कॉटलैंड का 180 रन का स्‍कोर चेज किया और पूरे 8 अंक लेते हुए सुपर 8 में जगह बनाई.

VIDEO: जब राशिद से बोले फजलहक -शटअप, अर्शदीप का जश्‍न और..T20 WC के रोचक वाकये

ऑलराउंड प्रदर्शन में अभी स्‍टोइनिस के करीब कोई नहीं

T20 World cup 2024, T20 World cup, Marcus Stoinis, Australia cricket team, Allround performance, Super 8 matches, टी20 वर्ल्‍डकप 2024, टी20 वर्ल्‍डकप, मार्कस स्‍टोइनिस, ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम, सुपर 8 मुकाबले, ऑलराउंड प्रदर्शन

टी20 वर्ल्‍डकप 2024 की बात करें तो ऑलराउंड प्रदर्शन में स्‍टोइनिस (156 रन और 6 विकेट) सबसे आगे हैं. उनके अलावा वेस्‍टइंडीज के आंद्रे रसेल और बांग्‍लादेश के शाकिब अल हसन ही गेंद और बल्‍ले से ठीकठाक प्रदर्शन कर पाए हैं. रसेल ने 3 मैचों में दो बार नाबाद रहते हुए 59 के औसत और 178.78 के स्‍ट्राइक रेट से 59 रन बनाने के अलावा 13.25 के औसत से चार विकेट लिए हैं. इसी तरह शाकिब ने 4 मैचों में 30.66 के औसत और 106.97 के स्‍ट्राइक रेट से 92 रन (एक अर्धशतक) बनाने के अलावा 37.00 के औसत से दो विकेट लिए हैं. नामीबिया के गेरहार्ड इरामस ने 34 के औसत से चार मैचों में 102 रन बनाने के अलावा 20.25 के औसत से चार विकेट लिए हैं. भारत के हार्दिक पंड्या, अफगानिस्‍तान के राशिद खान और ऑस्‍ट्रेलिया के मिचेल मॉर्श बैटिंग-बॉलिंग में से किसी एक क्षेत्र में ही प्रभावी प्रदर्शन कर पाए हैं. अब तक हार्दिक ने 7 और राशिद ने 6 विकेट लिए हैं, वहीं मिचेल मॉर्श ने 4 मैचों में एक बार नाबाद रहते हुए 25 के औसत से 75 रन बनाए हैं. रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और ग्‍लेन मैक्‍सवेल का प्रदर्शन भी टूर्नामेंट में अब तक का प्रदर्शन फीका ही रहा है. (आंकड़े न्‍यूजीलैंड-पापुआ न्‍यू गिनी मैच तक के)

इस लिहाज से ऑस्‍ट्रेलिया के लिए अपने अब तक के चारों मैच वेस्‍टइंडीज के मैदानों पर खेलना फायदेमंद रहा है. सुपर 8 राउंड से टूर्नामेंट के सारे मैच वेस्‍टइंडीज में होंगे. अमेरिका की तुलना में वहां के विकेट बेहतर हैं. उम्‍मीद है कि आगे के मैचों में बैटरों की मुश्किल कुछ कम होगी और ऑलराउंडर्स से भी अच्‍छे प्रदर्शन देखने को मिलेंगे.

ओपनिंग विराट करें या यशस्‍वी, प्‍लेइंग XI में कैसे फिट हों कुलदीप, सुपर 8 से पहले टीम इंडिया के सामने 5 सवाल

रन चेज में ऑस्‍ट्रेलिया के लिए उपयोगी साबित हो रहे 
वैसे तो बैटिंग और बॉलिंग, दोनों में ही स्‍टोइनिस की उपयोगिता है लेकिन टी20 वर्ल्‍डकप में रनचेज के मामले में वे ऑस्‍ट्रेलिया के लिए महत्‍वपूर्ण खिलाड़ी साबित हुए हैं.अपना तीसरा टी20 वर्ल्‍डकप खेल रहे स्‍टोइनिस ने स्‍कॉटलैंड के खिलाफ मैच से पहले 2022 में पर्थ में श्रीलंका के खिलाफ 18 गेंदों पर नाबाद 59 रन की पारी खेलकर ऑस्‍ट्रेलिया को जिताया था. इस पारी में उन्‍होंने 4 चौके व 6 छक्‍के लगाए थे. इसी तरह 2021 के वर्ल्‍डकप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 16 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाकर उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया की जीत को संभव बनाया था. बता दें, 2021 के टी20 वर्ल्‍डकप में न्‍यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर ऑस्‍ट्रेलिया चैंपियन बना था.

T20 WorldCup :विराट पर भारी पड़ा खराब फॉर्म, 5 साल में पहली बार टी20I में 50 के नीचे औसत

टी20 WC के 15 मैचों में अब तक 362 रन बनाए,  7 विकेट ले चुके
टी20 वर्ल्‍डकप 2024 के ग्रुप स्‍टेज तक स्‍टोइनिस ने 15 मैचों में 60.33 के औसत से 362 रन बनाने के अलावा 24.85 के औसत से 7 विकेट हासिल किए हैं. नाबाद 67 रन और 19 रन देकर तीन विकेट, बैटिंग और बॉलिंग उनका अब तक सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है. यह प्रदर्शन उन्‍होंने मौजूदा वर्ल्‍डकप में ही ओमान के खिलाफ किया. 2021 के टी20 वर्ल्‍डकप में उन्‍होंने 7 मैचों में 80.00 के औसत से 80 रन और 2022 में 4 मैचों में 42.00 के औसत से 126 रन बनाने के अलावा एक विकेट लिया था. कई वर्षों से IPL में खेल रहे स्‍टोइनिस ने अब तक 63 टी20I में 32.23 के औसत व 150.13 के स्‍ट्राइक रेट से 1096 रन बनाने के अलावा 24.05 के औसत व 8.39 की इकोनॉमी से 35 विकेट हासिल किए हैं.

Tags: Australia Cricket Workforce, Australian cricketer, Icc T20 world cup, Marcus Stoinis, T20 World Cup



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments