वर्ल्ड कप स्क्वॉड के साथ 4 भारतीय खिलाड़ी बतौर रिजर्व ट्रैवल कर रहे हैं गिल, रिंकू सिंह, आवेश खान, खलील रिजर्व के तौर पर टीम के साथ हैं
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अपना आखिरी लीग मैच शनिवार (15 जून) को कनाडा के खिलाफ खेलेगी. यह मुकाबला फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला जाएगा. इस मुकाबले के बाद शुभमन गिल और तेज गेंदबाज आवेश खान की घर वापसी होगी. दोनों खिलाड़ी टीम के साथ बतौर रिजर्व खिलाड़ी ट्रैवल कर रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था. इसके लिए रिंकू सिंह, आवेश खान, खलील अहमद और शुभमन गिल को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया था. इन खिलाड़ियों को अमेरिका में खेले जा रहे टी20 विश्व कप में किसी भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है. टीम इंडिया पहले ही सुपर 8 का टिकट कटा चुकी है.
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार तक दोनों खिलाड़ी फ्लोरिडा में थे. बुधवार को वे चार्टर्ड विमान से टीम के साथ न्यूयॉर्क से फोर्ट लाउडरडेल पहुंचे थे. यह पता चला है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) और आवेश खान (Avesh Khan) दोनों को सिर्फ अमेरिका दौरे टीम के साथ रहना था. जब तक कि कोई खिलाड़ी चोटिल ना हो जाए. वे रिजर्व के तौर पर टीम के साथ गए थे, क्योंकि किसी खिलाड़ी के अचानक चोटिल हो जाने की स्थिति में बीसीसीआई के लिए भारत से तत्काल किसी अतिरिक्त खिलाड़ी को अमेरिका या कैरेबियाई देश में भेजना संभव नहीं था.
टी20 क्रिकेट ‘चूहे-बिल्ली का खेल’… हताश कप्तान का अजीबोगरीब बयान, सुपर 8 से बाहर होने की कगार पर टीम
किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर इन्हें रोका भी जा सकता है
यदि 14 जून को निर्धारित अभ्यास के दौरान या अगले दिन खेल के दौरान कोई नियमित खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो दोनों खिलाड़ियों को वहीं रुकने के लिए कहा जा सकता है. लेकिन इसकी संभावना बहुत कम है, क्योंकि फ्लोरिडा में खराब मौसम के कारण विश्व कप का कार्यक्रम बाधित हो सकता है. टीम में तीसरे ओपनर यशस्वी जायसवाल भी हैं. अतिरिक्त तेज गेंदबाज की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि कैरेबियाई दौरे में टीम के स्पिनरों पर अधिक निर्भर रहने की उम्मीद है.
रिंकू सिंह और खलील टीम के साथ बने रहेंगे
फिलहाल रिंकू सिंह और खलील अहमद टीम के साथ बने रह सकते हैं. दोनों ब्रिजटाउन, बारबाडोस जा सकते हैं. जहां भारतीय टीम 20 जून को सुपर 8 का अपना पहला मैच खेलेगी. अन्य दो सुपर 8 मैच 22 जून को एंटीगुआ में और 24 जून को सेंट लूसिया में खेले जाएंगे.
Tags: Avesh khan, Icc T20 world cup, Rinku Singh, Shubman gill, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 22:30 IST