नई दिल्ली. टीम इंडिया की धमाकेदार जीत के साथ आईसीसी टी20 वर्ल्डकप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का समापन हो गया है. रोहित शर्मा की टीम ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका (India Vs south Africa) को 6 रनों से हराया और वेस्टइंडीज व इंग्लैंड के साथ दो बार टी20 वर्ल्डकप जीतने वाली तीसरी टीम बनी. यह वर्ल्डकप इस मामले में भी अलग रहा कि इसमें जहां सर्वाधिक 20 टीमों ने शिरकत की और टीम इंडिया (Staff India) अपने चैंपियन बनने तक के सफर में एक भी मैच नहीं हारी. वैसे, टी20 वर्ल्डकप 2024 भले ही खत्म हो गया है लेकिन इसकी खुमारी अभी भी भारतीय फैंस के दिल और दिमाग पर हावी है. वर्ल्डकप चैंपियन टीम के स्वदेश लौटने तक यह जोश और जूनून बरकरार रहेगा.
टीम इंडिया की खिताबी जीत के बावजूद कई क्रिकेटप्रेमियों को 2024 का टूर्नामेंट, पूर्व के टूर्नामेंट जैसा मजा नहीं दे सका. इसकी वजह अमेरिका और वेस्टइंडीज की धीमी पिचें, कुछ बेहद कमजोर टीमों की मौजूदगी और मैचों की संख्या बढ़ने के बावजूद चौकों-छक्कों की भरपूर ‘बारिश’ देखने को न मिलना रहा. अमेरिका में हुए मैचों के दौरान तो बैटर, रनों और क्रिकेटप्रेमी चौकों-छक्कों के लिए तरसते नजर आए. सुपर 8 राउंड से मुकाबले वेस्टइंडीज शिफ्ट होने के बाद यह स्थिति सुधरी. इसके बावजूद धीमी पिचें, बैटरों के लिए सिरदर्द बनी रहीं. उम्मीद थी कि इस बार 250 से अधिक के कई स्कोर देखने को मिलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
इस वर्ल्डकप का सर्वाधिक स्कोर 218 रन (वेस्टइंडीज Vs अफगानिस्तान) रहा. यही नहीं, कुल 55मैचों से चार में ही 200 रन का आंकड़ा पार हो पाया. इन मैचों में कुल 517 छक्के देखने को मिले. प्रति मैच छक्के का औसत 9.4 ही रहा जबकि टी20 फॉर्मेट में इतने छक्के तो आमतौर पर एक मैच की एक पारी में ही लग जाते हैं.
Video: बुमराह, सूर्यकुमार और रोहित ने लगाया बीवी को गले, विराट क्या कर रहे थे
कुछ बेहद कमजोर टीमें, उगांडा की ओर से लगा सिर्फ एक छक्का
क्रिकेट को ग्लोबल बनाने के लिहाज से टूर्नामेंट में इस बार टीमों की संख्या बढ़ाकर 20 की गई लेकिन इसमें कुछ बेहद कमजोर टीमों की मौजूदगी सवाल भी खड़े कर रही है. यह सवाल उठना लाजिमी है कि प्रदर्शन के स्तर का ‘स्टेंडर्ड’ सेट किए बिना ऐसी टीमों को वर्ल्डकप जैसे टूर्नामेंट में स्थान देना जायज है? उदाहरण के तौर पर एक जीत हासिल करने के बावजूद उगांडा की टीम अपने किसी मैच में 100 रन का स्कोर पार नहीं कर सकी जबकि पापुआ न्यूगिनी की टीम केवल एक बार. बाउंड्रीज में भी यह असर दिखाई दिया. ग्रुप स्टेज में उंगाडा की ओर से चार मैचों में केवल एक छक्का लगा, यह छक्का टीम के बैटर रोबिनसन ओबुया ने लगाया. टीम की ओर से चार मैचों में लगाए गए चौकों की संख्या महज 12 रही.
पापुआ न्यूगिनी की ओर से 4 मैचों में 4 ही छक्के लगे. ग्रुप स्टेज के बाद ही बाहर हुई नेपाल और आयरलैंड की टीमों की ओर से भी 10 से कम छक्के लगे. दोनों ही देशों की ओर से 9-9 छक्के ही लगाए गए.
खुशखबरी! बारबाडोस से टीम इंडिया के खिलाड़ी भरेंगे उड़ान, भारत आ रहे हैं वर्ल्ड चैंपियन
वेस्टइंडीज के बैटरों के नाम सर्वाधिक 6
अपने मैदान पर आयोजित टी20 वर्ल्डकप में वेस्टइंडीज की टीम (West Indies staff) सेमीफाइनल में स्थान नहीं बना सकी लेकिन उसने टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के लगाए. टी20 वर्ल्डकप में वेस्टइंडीज के बैटरों ने 7 मैचों में 62 छक्के लगाए. यह संख्या छक्कों के मामले में टीम इंडिया से एक अधिक है. इस टी20 वर्ल्डकप की चैंपियन भारतीय टीम ने 8 मैचों में 61 छक्के लगाए. कनाडा के खिलाफ टीम का ग्रुप मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. इंग्लैंड की ओर से 38 और दक्षिण अफ्रीका की ओर से 43 छक्के लगे जबकि सेमीफाइनल में पहुंचकर हर किसी को हैरान करने वाली अफगान टीम ने 37 छक्के उड़ाए.
सबसे हैरतअंगेज प्रदर्शन अमेरिका और स्कॉटलैंड टीम का रहा. अमेरिका के बैटरों ने 42 और स्कॉटलैंड के बैटरों ने 34 छक्के लगाए. यह संख्या न्यूजीलैंड (12) ,पाकिस्तान (17) और श्रीलंका (16) टीम के छक्कों से काफी ज्यादा रही.
VIDEO : इंडियन फैंस ने यूं कम किया अफ्रीकी खिलाड़ियों का गम, हारे हुए चेहरों…
किस टीम ने लगाए कितने छक्के
भारत : 61 छक्के
दक्षिण अफ्रीका : 43 छक्के
इंग्लैंड : 38 छक्के
अफगानिस्तान : 37 छक्के
ऑस्ट्रेलिया : 50 छक्के
बांग्लादेश : 25 छक्के
कनाडा : 15 छक्के
आयरलैंड : 9 छक्के
नामीबिया : 15 छकके
नेपाल : 9 छक्के
नीदरलैंड्स : 15 छक्के
न्यूजीलैंड : 12 छक्के
ओमान : 12 छक्के
पाकिस्तान : 17 छक्के
पापुआ न्यू गिनी : 4 छक्के
स्कॉटलैंड : 34 छक्के
श्रीलंका : 16 छक्के
उगांडा : एक छक्का
अमेरिका : 42 छक्के
वेस्टइंडीज : 62 छक्के
निकोलस पूरन ने लगाए सबसे ज्यादा 17 छक्के
टी20 वर्ल्डकप के इस एडिशन में सबसे अधिक 17 छक्के वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने लगाए. अफगानिस्तान के रहमनुल्लाह गुरबाज 16 छक्कों के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड व भारत के रोहित शर्मा 15-15 छक्कों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर रहे. चौथे नंबर पर अमेरिका के अरोन जोंस रहे जिन्होंने 14 छक्के लगाए. जोंस ने कनाडा के खिलाफ 94 रनों की पारी के दौरान 10 छक्के लगाए थे जो इस वर्ल्डकप में एक पारी के सर्वाधिक छक्के हैं.
Tags: Icc T20 world cup, Ind vs sa, Indian Cricket Staff, T20 World Cup, Staff india, West Indies Cricket Staff
FIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 17:07 IST