Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeSportsT20 Champions: कुलदीप यादव का हुआ भव्य स्वागत, कोच को देखते ही...

T20 Champions: कुलदीप यादव का हुआ भव्य स्वागत, कोच को देखते ही लगाया गले, एयरपोर्ट से लेकर घर तक जश्न Kanpur:- Indian Chinaman bowler Kuldeep Yadav reached Kanpur, acquired a grand welcome, gained many matches by bowling excellently within the T20 World Cup.


कानपुर: भारतीय टीम ने आईसीसी T20 वर्ल्ड कप जीत कर इतिहास रच दिया है जब से भारतीय टीम भारत लौटी है लगातार टीम का जगह-जगह भव्य स्वागत हो रहा है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम के प्रत्येक सदस्य से मिलकर सब की हौसला अफजाई की थी. वहीं मुंबई में भी भव्य स्वागत समारोह की तस्वीरें सामने आई थी. भारतीय टीम की जीत में कानपुर का भी अहम योगदान रहा है. यहां के लोकल बॉय कुलदीप यादव ने भी शानदार गेंदबाजी की है जिसकी बदौलत टीम इंडिया को यह ट्रॉफी मिली है.

कानपुर में हुआ भव्य स्वागत
भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव जब कानपुर पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत कानपुर वासियों ने किया. एयरपोर्ट से लेकर उनके घर तक लोगों ने जगह-जगह उनका स्वागत किया. एयरपोर्ट पर उनको लेने के लिए उनके कोच कपिल पांडे पहुंचे. अपने कोच को देखते ही कुलदीप ने उन्हें गले से लगा लिया. फूल माला पहना कर कुलदीप का स्वागत किया गया.

कानपुर से ही शुरू हुआ है कुलदीप का क्रिकेट का सफर

कानपुर के डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले कुलदीप यादव का सफर कानपुर से ही शुरू हुआ था. कानपुर में कोच कपिल पांडे की देख रेख में उन्होंने अपनी ट्रेनिंग की शुरुआत की थी. पहले वह एक तेज गेंदबाज बनना चाहते थे. लेकिन कोच के कहने पर उन्होंने स्पिन गेंदबाजी करनी शुरू की. जिसके बाद देखते-देखते उन्हें एक के बाद एक सफलता मिलती चली गई और वह भारतीय टीम का एक प्रमुख हिस्सा बन गए.

शानदार प्रदर्शन
वहीं लगातार भारतीय टीम की जीत के बाद से कानपुर में भी कुलदीप के भव्य स्वागत की तैयारी चल रही थी. उनके कोच और परिवार ने उनके भव्य स्वागत के लिए सारी तैयारियां पूरी की थी. एयरपोर्ट से लेकर उनके घर तक जश्न का माहौल दिखा. लोग इसको उत्सव के तरीके मना रहे थे. कुलदीप यादव का पूरी ट्रॉफी में अहम योगदान रहा. उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 10 विकेट लिए. सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 19 रन देकर 3 विकेट लिए थे.

FIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 15:59 IST



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments