
बारामती सीट पर महामुकाबला।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बारामती लोकसभा सीट से एनसीपी अजित गुट ने सुप्रिया सुले के खिलाफ भाभी सुनेत्रा पवार को चुनावी मैदान में उतारा है। जिसके बाद लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने रविवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाभी सुनेत्रा पवार को चुनाव में उतारना भाजपा की शरद पवार को राजनीतिक रूप से खत्म करने की साजिश है। बारामती लोकसभा सीट में तीसरे चरण में सात मई को मतदान होना है।
सुनेत्रा पवार मेरी मां की तरह- सुप्रिया सुले
पत्रकारों से बात करते हुए सुप्रिया सुले ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अंतर-पारिवारिक द्वंद्व सुनेत्रा पवार के प्रति उनके सम्मान को कम नहीं करेगा क्योंकि वह उनके बड़े भाई की पत्नी और एक मां की तरह हैं। यह चाल (सुनेत्रा को सुले के खिलाफ खड़ा करने की) पवार परिवार और महाराष्ट्र के खिलाफ है। भाजपा पवार साहब के राजनीतिक करियर को खत्म करना चाहती है। मैं यह नहीं कह रही हूं। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बारामती का दौरा करने के बाद ऐसी टिप्पणी की थी। गौरतलब है कि एनसीपी (शरद चंद्र पवार) ने तीन बार की सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को इस सीट से मैदान में उतारा है।
पारिवारिक मामलों में भाजपा की संलिप्तता दुखद- सुप्रिया
सुप्रिया सुले ने इसे महाराष्ट्र में गंदी राजनीति और उनके पारिवारिक मामलों में भाजपा की संलिप्तता पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जो बीत गया उसे बीत जाने दो, लेकिन मेरे लिए मेरी भाभी, जिन्हें हम मराठी में ‘वाहिनी’ कहते हैं, मां के पद पर रहेंगी और उनके प्रति मेरा सम्मान पहले जैसा ही रहेगा। पुणे जिले का बारामती निर्वाचन क्षेत्र जिसमें बारामती, इंदापुर, दौंड, पुरंदर, भोर और खडकवासला विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। 1960 के दशक से ये क्षेत्र शरद पवार का गढ़ रहा है। महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल से 20 मई के बीच पांच चरणों में मतदान होगा और वोटों की गिनती 4 जून को होगी।