इंदौर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पाठशाला प्ले स्कूल स्कीम नंबर 114 पार्ट-1 में 6 मई से 3 से 12 वर्ष तक के बच्चों का समर कैंप चल रहा है। यह समर कैंप 31 मई तक चलेगा। स्कूल के संचालक मयंक तिवारी और स्कूल की प्राचार्य नीतू तिवारी ने बताया कि समर कैंप में बच्चों की रुचि के अनुसार विविध कलाएं सिखाई जा रही हैं। इसके तहत बच्चों को आर्ट एंड क्रॉफ्ट, ड्राइंग, डांस, फायर लेस कुकिंग, कैलिग्राफी आदि सिखाया जा रहा है। कैंप में बच्चे उत्साह से भाग ले रहे हैं और अपनी कला को निखार रहे हैं।