बिलासपुर. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के युवक ने सिविल सर्विस परीक्षा (UPSC Exam Results) पास कर ली है. 23 साल की उम्र में आर्यन शर्मा ने बड़ी कामयाबी पाई है. फिलहाल, उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. आर्यन बिलासपुर जिले के प्लासला गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता का नाम अश्वनी शर्मा है. आर्यन शर्मा ने सिविल सेवा परीक्षा परिणाम में 352 रैंक हासिल किया है. आर्यन का यह पहला प्रयास था.
आर्यन के पिता अश्विनी शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) घुमारवीं में प्रिंसिपल हैं. वहीं, माता सुनीता शर्मा मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षिका के पद पर तैनात हैं. उनकी बहन आयुषी शर्मा पेशे से डॉक्टर हैं. ऐसे में आर्यन शर्मा ने 23 वर्ष की उम्र में यह कामयाबी हासिल की है. बेटे की इस सफलता से घर में खुशी का माहौल है.
आर्यन शर्मा ने बताया कि जमा दो तक की पढ़ाई उन्होंने घुमारवीं के मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं से की. वर्ष 2017 में जमा दो की परीक्षा उतीर्ण करने के बाद उन्होंने जेई मेन्स की परीक्षा पास की. इसके बाद उनका चयन एनआईटी हमीरपुर में मकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए हुआ. यहां से बीटेक करने के बाद उन्होंने नोएडा में निजी कंपनी में बतौर एनालिस्ट काम किया. इस बीच एक वर्ष नौकरी करने के बाद उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू की. आर्यन कहते हैं कि अब दो वर्ष की कड़ी मेहनत के बाद वर्ष 2023 में संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित परीक्षा दी और अब पहले प्रयास में वह पास हुए हैं.

वर्ष 2023 में संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित परीक्षा दी थी.
उनकी इस सफलता से जहां उनके परिवार में खुशी का माहौल है. दूसरी तरफ उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. आर्यन शर्मा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा शिक्षकों को दिया है,. उनका कहना है कि इन सभी के मार्गदर्शन से ही उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है.
स्कूल में किया गया सम्मानित
आर्यन शर्मा को मिनर्वा स्कूल प्रबंधन की तरफ से भी सम्मानित किया गया है. प्रधानाचार्य प्रवेश चंदेल, राकेश चंदेल व विनय शर्मा ने आर्यन और उनके अभिभावकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस परीक्षा को पास करने के लिए कड़ी मेहनत चाहिए, मेहनत हमेशा कामयाबी के कदम चूमती है.
.
Tags: Bilaspur news, Himachal pradesh, IAS Officer, Inspiring story, IPS Officer, Success Story, Upsc exam result, Upsc examupsc results, UPSC results
FIRST PUBLISHED : April 18, 2024, 13:50 IST