मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला निवासी आकाश ठाकुर देश की सबसे बड़ी टेक्सटाइल कंपनी वर्धमान के वॉयस प्रेसिडेंट नियुक्त हुए हैं. आकाश ठाकुर मूलतः मण्डी जिला के सरकाघाट उपमंडल की बलद्वाड़ा तहसील के कशमैला गांव के रहने वाले हैं. आकाश की जमा दो तक की पढ़ाई विजय सीनियर सकेंडरी स्कूल मंडी और डीएवी मंडी से हुई. इसके बाद वल्लभ पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर में एमए की पढ़ाई की और आईएमटी ग़ाज़ियाबाद से एमबीए की डिग्री हासिल की. वह फुटबॉल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी भी रह चुके हैं और साहसिक खेलों में गोल्ड मेडल जीता है.
इसके अलावा आकाशा एक उम्दा गायक भी माने जाते हैं. उनके गए गीत ’’मां थी तो बात थी’’ को यू ट्यूब पर लोगों ने खूब सराहा था. वह आईआईएम मुम्बई के इन्डस्ट्री एक्सपर्ट हैं और आईआईएम, आईआईटी सहित देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए विजिटिंग फैकल्टी के तौर पर पढ़ाते हैं. इससे पहले आकाश रिलायन्स ग्रुप समेत अनेक प्रतिष्ठित कंपनियों में शीर्ष पदों पर सेवाएं दे चुके हैं. आकाश को बहुराष्ट्रीय कम्पनियों, तेल और गैस, पेट्रोकेमिकल, ड्रग्स और फ़र्टिलाइज़र कम्पनियों में एशिया पैसिफिक, मिड्ल ईस्ट और भारत में काम करने का विशिष्ट अनुभव प्राप्त हैं.

देश की सबसे बड़ी टेक्सटाइल कंपनी है वर्धमान
आकाश ठाकुर को प्रतिष्ठित वर्धमान टेक्सटाइल्स में वाईस प्रेजिडेंट नियुक्त किया गया है, जोकि न सिर्फ मंडी जिला के लिए बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है. वर्धमान ग्रुप का वार्षिक टर्नओवर लगभग 1.1 बिलियन डॉलर का है और वर्धमान कम्पनी देश की सबसे बड़ी टेक्सटाइल उत्पादन कम्पनी के रूप में जानी जाती है. कंपनी की देश के विभिन्न राज्यों में अपनी उत्पादन इकाइयां चल रही हैं. कम्पनी वार्षिक 2,40,000 मीट्रिक टन यार्न और 220 मिलियन मीटर फैब्रिक का उत्पादन करती हैं. कंपनी द्वारा प्रत्यक्ष रूप से तीस हज़ार लोगों को रोजगार मिला हुआ है.
Tags: Himachal pradesh, Jobs, Mandi Metropolis, Shimla Information At the moment
FIRST PUBLISHED : Might 3, 2024, 14:14 IST