Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeSportsSubramaniam Stadium located at Gandhi Maidan in Gaya city – News18 हिंदी

Subramaniam Stadium located at Gandhi Maidan in Gaya city – News18 हिंदी


रिपोर्ट-कुंदन कुमार
गया. हमारे देश में हर छोटा बड़ा स्टेडियम किसी न किसी नेता, महापुरुष या बड़े खिलाड़ी के नाम पर पहचाना जाता है. लेकिन बिहार में एक अधिकारी के नाम पर स्टेडियम है. ये स्टेडियम गया शहर में है. ये है सुब्रमण्यम स्टेडियम. इसका नाम गया के पूर्व डीएम हरिहर सुब्रमण्यम के नाम पर रखा गया है.

स्टेडियम का नाम सुब्रमण्यम के रखने के पीछे एक कारण है. गया में स्टेडियम नहीं था. शहर के युवा खिलाड़ी टिन की चादर लगाकर खेलते थे. तब 1974-75 में तत्कालीन डीएम स्टेडियम बनाने के लिए पहल की. उनके प्रयास से सरकार ने पैसे मंजूर किए और स्टेडियम बनाया गया. तब से लेकर अब तक कई खिलाड़ी यहां से खेलकर राष्ट्र स्तर तक पहचान बना चुके हैं.

यहां के नामी खिलाड़ी
स्थानीय लोग और खिलाड़ी इतने खुश हुए कि उन्होंने डीएम हरिहर सुब्रमण्यम की पहल से निर्मित स्टेडियम को उन्हीं के नाम से रखने के लिए प्रस्ताव पारित किया . डीएम के नाम पर स्टेडियम का नाम एचएच सुब्रमण्यम स्टेडियम रखा गया. उन दिनों इस स्टेडियम से कई खिलाड़ी निकल कर सामने आए जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनायी. यहां के मशहूर गोलकीपर शकील अहमद थे जो इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड की तरफ से खेलते थे. उन्होंने भारतीय टीम के लिए भी खेला और मोहमडन स्पोर्टिंग केI लिए गोलकीपिंग की. उनके अलावे यहां मधु, मनु, शैयद शबाउद्दीन, मनोज चौरसिया बिहार के कप्तान रह चुके हैं, अशोक सिंह, अनवर आलम, रफीउद्दीन, वजीउद्दीन जैसे खिलाड़ी गया से निकले और इन्होंने अपनी एक अलग छाप छोड़ी थी.

ये भी पढ़ें- BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा 15 मार्च को, परीक्षा केंद्र जाने से पहले ध्यान से पढ़ें निर्देश, वरना नहीं मिलेगा प्रवेश

कई क्रिकेटर यहीं खेले
इसके अलावा वर्तमान रणजी खिलाड़ी मंगल महरोर, बिहार क्रिकेट टीम के कप्तान आशुतोष अमन, विजय हजारे ट्रॉफी खेल चूके निकू सिंह, सुभाष शर्मा आदि इस स्टेडियम से खेलकर निकले हैं. पिछले कई साल से स्टेडियम अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. खिलाड़ियों के लिए खेल से जुड़ी सुविधाएं नदारद हैं. बाउंड्री वॉल जगह-जगह से टूट गयी है. दर्शक दीघा टूट रही है. गया के डीएम ने इस स्टेडियम के जीर्णोद्धार का आश्वासन दिया है.

अमर हो गए डीएम
गया जिला एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव मोती करीमी बताते हैं बिहार का शायद यह पहला स्टेडियम है, जो किसी अधिकारी के नाम पर बना हुआ है. 1974-75 के दौरान तत्कालीन डीएम एचएच सुब्रमण्यम की पहल पर इस स्टेडियम को बनाया गया था और बाद में कमेटी ने उनके नाम से ही इस स्टेडियम को रखने के लिए प्रस्ताव पारित किया था. यहां से कई खिलाड़ी निकाल कर बिहार राज्य और इंडिया 11 के लिए भी खेल चुके हैं.

Tags: Gaya latest news, Sports news



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments