ग्वालियर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सड़म पर ई-रिक्शा को लेकर स्टंट करता चालक
ग्वालियर पुलिस को चुनौती देते हुए नशे में धुत एक ई-रिक्शा चालक का बीच बाजार में खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नशे की मस्ती में चूर एक युवक अपने ई-रिक्शा को दो पहियों पर उठाकर सड़क पर खुद की और दूसरों की जान खतरे में डालकर करीब आधे मिनट तक खतरनाक स्टंट करता रहा है। खास बात यह है कि जिस जगह की ई-रिक्शा से चालक खतरनाक स्टंट कर रहा था उससे महज 50 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी बनी हुई है लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। वहीं वायरल वीडियो पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आते ही पुलिस ने चालक को तलाश कर ई-रिक्शा के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए चालक के खिलाफ मोटल व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर 20 हजार रुपए का जुर्माना किया है।
बता दें कि ई-रिक्शा चालक का स्टंट करने का यह वायरल वीडियो