मुंबई2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शेयर बाजार में आज यानी 18 अप्रैल को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 280 अंक की तेजी के साथ 73,220 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं, निफ्टी में भी 100 अंक से ज्यादा की तेजी है, ये 22,270 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट देखने को मिल रही है।
NSE के ज्यादातर सेक्टर में तेजी
NSE के ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी ऑयल एंड गैस में सबसे ज्यादा 1.90% की तेजी देखने को मिल रही है।
वहीं, निफ्टी रियल्टी में 1.28%, निफ्टी PSU बैंक में 1.39%, निफ्टी मेटल में 1.05%, निफ्टी मीडिया में 0.75%, निफ्टी ऑटो में 0.81% और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.47% की तेजी है। जबकि, निफ्टी हेल्थकेयर में 0.08% की गिरावट देखने को मिल रही है।
वोडाफोन आइडिया का FPO ओपन हुआ टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (VI) का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर यानी FPO आज ओपन हो गया है। इस इश्यू के जरिए कंपनी ₹18,000 करोड़ जुटाना चाहती है।
रिटेल निवेशक इस FPO के लिए 22 अप्रैल तक बोली लगा सकते हैं। 25 अप्रैल को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के ये शेयर लिस्ट होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
16 अप्रैल को शेयर बाजार में गिरावट थी
इससे पहले मंगलवार यानी 16 अप्रैल को शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 456 अंक गिरकर 72,943 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 124 अंक की गिरावट रही थी, ये 22,147 के स्तर पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में गिरावट रही और सिर्फ 8 में तेजी देखने को मिली थी। वहीं, बीते दिन यानी 17 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर छुट्टी के चलते बाजार बंद था।
