पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के कन्सर्ट से मनोरंजन शुल्क के रूप में नगर निगम को दो करोड़ रुपए की आय होगी। शुक्रवार को निगम के राजस्व विभाग ने दोबारा शुल्क जमा करने और टिकट की बिक्री और विज्ञापनों से हुई आय की जानकारी मांगी।
.
बताया जा रहा है कि शनिवार को आयोजकों ने कहा है कि सात दिन में दो करोड़ रुपए का मनोरंजन शुल्क जमा करवा दिया जाएगा। पिछले हफ्ते इंदौर में दोसांझ का कन्सर्ट हुआ था। शुक्रवार को लोक अदालत के एक दिन पहले निगम ने दोबारा नोटिस जारी किया।
आयोजकों ने दो करोड़ रुपए देने का कन्फर्मेशन दिया है। हालांकि, हमने टिकट बिक्री और विज्ञापन के जरिये हुई आय की बैलेंस शीट मांगी है। कन्सर्ट से हुई आय का 10 फीसदी मनोरंजन शुल्क लेने का प्रावधान है। उसी के बाद टैक्स लिया जाएगा।- पुष्यमित्र भार्गव, महापौर