नई दिल्ली5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने फिर एक बार 250 प्लस का स्कोर बना दिया। टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 266 रन बनाए। दिल्ली 199 रन बनाकर सिमट गई। SRH के कप्तान पैट कमिंस ने डेविड वॉर्नर का फ्लाइंग कैच पकड़ा।
SRH के ट्रैविस हेड और DC के जैक फ्रेजर-मैगर्क ने छक्का लगाकर फिफ्टी पूरी की। मैगर्क ने मयंक मारकंडे के ओवर में 3 लगातार छक्के लगाए और फिर उसी ओवर में वह आउट भी हो गए।
SRH vs DC मैच के टॉप मोमेंट्स…
1. हेड ने छक्का लगाकर फिफ्टी पूरी की
SRH के ट्रैविस हेड का IPL में टॉप क्लास फॉर्म जारी है। उन्होंने अब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 16 बॉल पर फिफ्टी लगाई और 32 बॉल में 89 रन की पारी खेल दी। इस पारी में 11 चौके और 6 सिक्स शामिल रहे। यहां तक कि उन्होंने अपनी फिफ्टी भी छक्का लगाकर ही पूरी की।
हेड ने तीसरे ओवर में एनरिक नॉर्त्या के ओवर में शुरुआती 5 गेंद पर 4 चौके और आखिरी बॉल पर छक्का लगाया। इसी छक्के के साथ उन्होंने महज 16 बॉल पर फिफ्टी पूरी कर ली।

ट्रैविस हेड ने एनरिक नॉर्त्या के खिलाफ छक्का लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की।
2. 4 चौके लगाकर आउट हुए पृथ्वी
दिल्ली के इम्पैक्ट प्लेयर पृथ्वी शॉ टीम के लिए डेविड वॉर्नर के साथ ओपनिंग करने उतरे। पृथ्वी ने पहले ही ओवर में वॉशिंगटन सुंदर के खिलाफ शुरुआती 4 गेंदों पर 4 चौके लगा दिए। उन्होंने 5वीं बॉल पर भी बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन वह कवर्स पोजिशन पर कैच आउट हो गए। पृथ्वी ने 5 बॉल पर 16 रन बनाए।

पृथ्वी शॉ 5 बॉल में 16 रन बनाकर आउट हुए।
3. पैट कमिंस ने पकड़ा डाइविंग कैच
SRH के कप्तान पैट कमिंस ने डाइविंग कैच पकड़ कर डेविड वॉर्नर को पवेलियन भेजा। दूसरे ओवर की आखिरी बॉल भुवनेश्वर कुमार ने क्रॉस सीम गुड लेंथ पर फेंकी। वॉर्नर सिंगल लेने गए लेकिन बॉल मिड-ऑफ की दिशा में खड़ी हो गई। यहां कमिंस ने आगे की ओर डाइव लगाई और कैच पकड़ लिया। वॉर्नर 3 बॉल में एक ही रन बना सके।

पैट कमिंस ने आगे की ओर डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ा।
4. फ्रेजर-मैगर्क ने एक ओवर में 30 रन बनाए
दिल्ली के युवा बैटर जैक फ्रेजर-मैगर्क अपनी विस्फोटक बैटिंग से IPL में पहचान बना रहे हैं। उन्होंने SRH के खिलाफ भी तेज बैटिंग की और 15 बॉल पर फिफ्टी लगा दी। उन्होंने पारी के तीसरे ओवर में वॉशिंगटन सुंदर के खिलाफ तो 3 छक्के और 3 चौके लगाकर 30 रन बना दिए। इसी के साथ उन्होंने 10 बॉल पर अपना स्कोर 35 रन तक पहुंचा दिया।

जैक फ्रेजर मैगर्क ने अभिषेक पोरेल के साथ 17 बॉल पर फिफ्टी पार्टनरशिप की।
5. मारकंडे के खिलाफ 3 छक्के लगाकर आउट हुए मैगर्क
मैगर्क ने पावरप्ले के बाद भी अपना विस्फोटक अप्रोच जारी रखा। उन्होंने पहले अभिषेक पोरेल के साथ 17 बॉल पर फिफ्टी पार्टनरशिप की। फिर पारी के 7वें ओवर में मयंक मारकंडे के खिलाफ 3 लगातार सिक्स लगा दिए। उन्होंने तीसरी, चौथी और पांचवीं बॉल पर छक्के लगाए। चौथी बॉल पर छक्का लगाकर उन्होंने महज 15 बॉल पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली।
हालांकि ओवर की आखिरी बॉल पर मैगर्क को मयंक ने ही पॉइंट पोजिशन पर कैच आउट भी करा दिया। मैगर्क ने 18 बॉल पर 65 रन बनाए, इस पारी में 5 चौके और 7 छक्के शामिल रहे।

जैक फ्रेजर-मैगर्क मयंक मारकंडे के खिलाफ लगातार 3 छक्के लगाने के बाद आउट हो गए।