Thursday, April 3, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeSportsSRH की खुल गई पोल, KKR के लिए पिच में झोल, दोनों...

SRH की खुल गई पोल, KKR के लिए पिच में झोल, दोनों कप्तानों का बज गया है ढोल


नई दिल्ली. ipl 2024 की दो फाइनलिस्ट टीमें  साल 2025 में आमने  सामने हो तो आपके जेहन में भी आएगा कि बहुत रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा पर सही मायनों में देखा जाए तो दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में पहले 3 मैच में स्ट्रगल करती नजर आई. तीन में से दो मैच हार चुकी गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स और पिछले साल फाइनल खेलने वाली सनराइजर्स हैदराबाद बृहस्पतिवार को आईपीएल मैच में आमने सामने होंगी तो उनका लक्ष्य जीत की राह पर लौटने का होगा .

केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सत्र के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से मिली हार के बाद कहा था कि अभी घबराने की कोई जरूरत नहीं है .लेकिन तीन मैचों में दो हार के बाद अब टीम का मनोबल थोड़ा गिरा होगा । पिछले साल  केकेआर ने सिर्फ तीन मैच गंवाये थे । अब फोकस एक बार फिर ईडन गार्डंस की पिच पर होगा चूंकि आरसीबी से सात विकेट से मिली हार के बाद इसकी काफी आलोचना हुई है ।

ईडेन की पिच पर किचकिच 

पहले मैच में हारने के बाद से ही कोलकाता नाइटराइडर्स लगातार पिच को निशाना बना रही है ऐसे में  बंगाल क्रिकेट संघ पर दबाव है कि स्पिनरों से भरी केकेआर टीम के अनुकूल पिच बनवाई जाए.  केकेआर के पास सुनील नारायण, मोईन अली और वरूण चक्रवर्ती जैसे धुरंधर स्पिनर हैं.पिछले महीने चैम्पियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करके आये स्पिनर चक्रवर्ती ने आरसीबी के खिलाफ 10 . 75 प्रति ओवर की दर से रन दिये. रिपोर्ट की मानें तो ईडन गार्डंस के पिच क्यूरेटर सुजन मुखर्जी ने पहले मैच में स्पिनरों की मददगार पिच बनाने का केकेआर का अनुरोध खारिज कर दिया था और यह फैसला टीम पर भारी पड़ गया था. चक्रवर्ती ने उस मैच में 45 रन दिये । मुखर्जी ने अपने फैसले को सही ठहराया लेकिन अब कैब अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली खुद क्यूरेटर के साथ पिच का मुआयना कर रहे हैं जिससे आगामी मैचों में पिच में बदलाव देखा जा सकता है .

KKR की प्लेइंग इलेवन में झोल है

पिच के अलावा केकेआर टीम संयोजन को लेकर भी काफी सवाल हैं । उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी में तालमेल नजर नहीं आ रहा और स्टार खिलाड़ी चल नहीं रहे हैं ।केकेआर ने जिन चार खिलाड़ियों को नीलामी से पहले रिलीज किया था , उन सभी ने आईपीएल के पहले दस दिन में शानदार प्रदर्शन किया है। इनमें पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर (पंजाब किंग्स), उपकप्तान नीतिश राणा (राजस्थान रॉयल्स), फिल साल्ट (आरसीबी) और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ( दिल्ली कैपिटल्स) शामिल हैं .स्टार्क के जाने से केकेआर की तेज गेंदबाजी काफी कमजोर हुई है . वहीं स्टार्क ने दिल्ली के लिये सनराइजर्स के खिलाफ 35 रन देकर पांच विकेट लिए. मोटे दाम पर खरीदे गए वेंकटेश अय्यर दो मैचों में नौ रन ही बना सके हैं .रिटेन किये गए खिलाड़ियों में रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, हर्षित राणा और रमनदीप सिंह फॉर्म में नहीं हैं .

सनराइजर्स पहले मस्त फिर पस्त 

अपने मैदान पर पहले मैच में छह विकेट पर 286 रन बनाने वाली सनराइजर्स पिछले दो मैचों में 200 रन भी नहीं बना पाई. बेहद आक्रामक बल्लेबाजी की रणनीति नाकाम रही है और पिछले दो मैचों में लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स ने उसे हराया. पैट कमिंस की टीम को पिछले आईपीएल फाइनल में मिली हार का बदला चुकता करने के लिये अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा. ईडन गार्डंस पर कमिंस और मोहम्मद शमी खतरनाक हो सकते हैं . घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिये खेलने वाले शमी का यह घरेलू मैदान है. वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो ट्रेविस हेड के अलावा कोई भी बल्लेबाज निरंतर रन नहीं बना पा रहा. अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, क्लासेन सभी पहले मैच के बाद रन नहीं बना पाए है जो टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का सबब है.

दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन 

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा,  मोहम्मद शमी, एडम जाम्पा, अनिकेत वर्मा,  हर्षल पटेल,नितीश कुमार रेड्डी,   सिमरजीत सिंह

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डिकॉक, अंगकृष रघुवंशी,वेंकटेश अय्यर,  रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल,  वैभव अरोड़ा,  स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments