Spouse Homicide By Military Man In Shahjahanpur Huge Reveal By Soldier Who Killed His Spouse He Himself Informed Two Causes – Amar Ujala Hindi Information Stay
Shahjahanpur Crime Information : शाहजहांपुर में पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी मंजू यादव की गोली मारकर हत्या करने वाले सैन्यकर्मी अरविंद यादव को जेल भेजने के बाद पुलिस की जांच तेज हो गई। पुलिस उसके भाई की सीडीआर निकलवाएगी, जिससे उसकी लोकेशन पता चल सके।
कलान थाना क्षेत्र गांव छिदकुरी निवासी मंजू यादव (35 वर्ष) का विवाह सैन्यकर्मी अरविंद यादव निवासी रानीगौरपुर थाना कायमगंज जिला फर्रुखाबाद के साथ हुआ था। घटना से 20 दिन पहले ही मंजू मायके आई थी। रविवार को ससुराल आए अरविंद ने लाइसेंसी पिस्टल से तीन गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। साली संगीता भी गोली लगने से घायल हुई थी। उसका उपचार बरेली के निजी अस्पताल में चल रहा है।
Trending Movies
2 of 8
मृतक महिला का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
सौरभ के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाएगी पुलिस
मंजू के भाई कुलदीप की तहरीर पर पुलिस ने अरविंद व उसके भाई सौरभ व मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने अरविंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसके भाई व मां की नामजदगी को लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सौरभ के मोबाइल की कॉल डिटेल निकालकर उसकी उपस्थिति की पड़ताल कर रही है।
3 of 8
विलाप करते परिजन
– फोटो : अमर उजाला
भाई ने दर्ज कराई थी तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट
इंस्पेक्टर प्रभाष कुमार ने बताया कि साक्ष्य संकलन की कार्रवाई चल रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। मृतका के भाई कुलदीप ने बहनोई अरविंद, उसके भाई सौरभ व मां ओमवती के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने अरविंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शेष की तलाश में पुलिस टीम को फर्रुखाबाद भेजा गया है।
4 of 8
महिला की हत्या के बाद घर में मौजूद गमगीन लोग
– फोटो : अमर उजाला
पेट में लगीं गोलियों ने फाड़ डालीं आंतें
मंजू के पेट में दो गोलियां मारी गईं थीं। गोली आरपार नहीं हुईं, बल्कि अंदर ही फंस गईं। गोली लगने से आंतें फट गई थीं और मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इसका जिक्र है। वहीं, तीसरी गोली हाथ से छूते हुए निकल गई।
5 of 8
ससुराल के बाहर खड़ी अरविंद की कार
– फोटो : अमर उजाला
संगीता की हालत में अब हुआ सुधार
अरविंद की चलाई गोली लगने से घायल साली संगीता का उपचार बरेली के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टर के मुताबिक, उसकी हालत में सुधार होने लगा है। परिजन के अनुसार, जल्द ही उसे अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.