6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

23 जून को शादी करने जा रहे बॉलीवुड कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने बीती रात बैचलर पार्टी एंजॉय की। दोनों ने इस पार्टी की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कीं।
तस्वीरों में सोनाक्षी के साथ उनकी करीबी दोस्त और एक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी नजर आ रही हैं।

सोनाक्षी ने पार्टी के शेयर करते हुए डेट भी मेंशन की।

सोनाक्षी की इस बैचलर पार्टी में उनकी करीबी दोस्त हुमा कुरैशी भी नजर आईं।

पार्टी में सोनाक्षी के फ्रेंड्स के अलावा जहीर की बहन सनम रत्नसी भी शामिल हुईं।
पार्टी का ड्रेस कोड ब्लैक था
सोनाक्षी ब्लैक डीप प्लंजिंग नेकलाइन शॉर्ट शिमरी ड्रेस में सुपर गॉर्जियस लग रही हैं। विंग्ड आईलाइनर और न्यूड लिपस्टिक से एक्ट्रेस ने अपना लुक कंप्लीट किया है।
सोनाक्षी के सभी फ्रेंड्स भी इस पार्टी में ब्लैक आउटफिट्स में नजर आए। पार्टी का ड्रेस कोड ब्लैक था।

जहीर ने दोस्तों संग की पार्टी
दूसरी तरफ जहीर ने भी अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए कुछ फोटोज शेयर किए हैं। तस्वीरों में जहीर अपनी बॉयज गैंग के साथ एंजॉय करते नजर आए।


दोस्तों संग पार्टी करते जहीर। (बाएं से पहले)
भाई लव ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
इन तस्वीरों के अलावा सोनाक्षी के भाई लव सिन्हा की एक क्रिप्टिक पोस्ट भी चर्चा में हैं। उन्होंने अपने बाकू वेकेशन की पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए अजीबोगरीब कैप्शन लिखा।
लव ने लिखा, ‘वक्त के साथ समस्या यह है कि यह हमारे पास कभी भी पर्याप्त नहीं होता।’


सोनाक्षी के भाई लव ने इस के साथ यह कैप्शन शेयर किया है।
बताते चलें कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून को शादी करने वाले हैं। दोनों मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे। फिर इसी दिन शाम को दादर स्थित बैस्टियन रेस्टोरेंट में रिसेप्शन पार्टी होगी।
इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
22 जून को सगाई, 23 की शाम को रिसेप्शन:सोनाक्षी की शादी में शरीक हो रहे मेकअप आर्टिस्ट का दावा- सलमान को गया पहला कार्ड

सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को एक्टर जहीर इकबाल से शादी करने वाली हैं। दोनों रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें…
ड्रीम वेडिंग करना चाहती थीं सोनाक्षी:सालों पहले किया था खुलासा, परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में समंदर किनारे सात फेरे लेने की जताई थी इच्छा

सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इकबाल के साथ शादी की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। खबरें हैं कि दोनों 23 जून को शादी की रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें…