Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEntertainmentSonakshi Sinha, Zaheer Iqbal affirm their wedding ceremony on twenty third june...

Sonakshi Sinha, Zaheer Iqbal affirm their wedding ceremony on twenty third june in leaked audio invite | लीक हुआ सोनाक्षी-जहीर इकबाल का वेडिंग इनवाइट!: बोले-‘7 साल के रिश्ते के बाद पति-पत्नी बनने जा रहे’; मेहमानों से की रेड आउटफिट न पहनने की गुजारिश


8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। खबरें हैं कि सोनाक्षी 23 जून को एक्टर जहीर इकबाल से शादी करने जा रही हैं। दोनों ने इस पर अब तक कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं दिया है मगर शादी से जुड़े कई अपडेट्स रोज सामने आ रहे हैं।

वेडिंग इनवाइट में शादी की तारीख 23 जून है।

वेडिंग इनवाइट में शादी की तारीख 23 जून है।

अब एक डिजिटल वेडिंग कार्ड लीक हुआ है जो सोनाक्षी और जहीर की शादी का बताया जा रहा है हालांकि इसकी पुष्टि दोनों ने नहीं की है। इस कार्ड में सोनाक्षी और जहीर दिखाई नहीं दे रहे हैं, सिर्फ उन दोनों का फोटो लगा हुआ है। कार्ड में एक ऑडियो मैसेज प्ले हो रहा है जो सोनाक्षी और जहीर की आवाज में है।

23 जून को वेडिंग पार्टी का जिक्र

वेडिंग इनवाइट में सोनाक्षी और जहीर कहते हैं-‘वो पल आ गया है जब हम एक-दूसरे के रुमर्ड गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड से ऑफिशियली हसबैंड और वाइफ बन जाएंगे।’ जहीर कहते हैं-‘सात साल हमने अब तक हंसी-खुशी और प्यार से गुजारे। अब ये सेलिब्रेशन आप सबके बिना अधूरा है तो 23 जून को जो भी कर रहे हों, उसे छोड़ दीजिए और हमारे साथ पार्टी कीजिए।

जहीर-सोनाक्षी की मुलाकात सलमान खान की एक पार्टी में हुई थी जिसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लग गए।

जहीर-सोनाक्षी की मुलाकात सलमान खान की एक पार्टी में हुई थी जिसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लग गए।

मेहमानों से की रेड आउटफिट न पहनने की गुजारिश

कार्ड इनवाइट पर एक QR कोड भी है जिससे शायद वेडिंग पार्टी में एंट्री मिलेगी। इनवाइट में एक और खास बात ये है कि मेहमानों से पार्टी में रेड आउटफिट न पहनने की गुजारिश की गई है। वेडिंग पार्टी शिल्पा शेट्टी के फेमस रेस्त्रां बैस्टियन में होगी जो कि मुंबई के बांद्रा वेस्ट में स्थित है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेडिंग पार्टी में बॉलीवुड से कई सेलेब्स शामिल होंगे। गेस्ट लिस्ट में आयुष शर्मा, हुमा कुरैशी, वरुण शर्मा, संजय लीला भंसाली, फरदीन खान, ताहा शाह बदुशा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल के नाम शामिल हैं, जिन्हें वेडिंग इनवाइट भेजा जा चुका है।

रजिस्टर्ड मैरिज करने की चर्चा

जूम की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनाक्षी और जहीर 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे जिसके बाद एक वेडिंग पार्टी होगी। सोनाक्षी के दोस्त ने कहा, ‘मुझे 23 जून को शादी के जश्न में शामिल होने का इन्विटेशन मिला है। जहां तक मुझे पता है कि दोनों 23 जून की सुबह रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे। इन्विटेशन में शादी की रस्मों का जिक्र नहीं है, सिर्फ पार्टी होने की बात लिखी गई है।



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments