30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इकबाल के साथ शादी की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। खबरें हैं कि दोनों 23 जून को शादी की रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे। इस पार्टी में इंडस्ट्री के नामी लोग और कुछ राजनेता शामिल हो सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी की सभी सेरेमनी को सोनाक्षी ने प्राइवेट रखा है।
इसी बीच सोनाक्षी का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी दिली ख्वाहिश थी कि वे विदेश में समंदर किनारे सात फेरे लें। उन्होंने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में समंदर किनारे ड्रीम वेडिंग करने की इच्छा जताई थी। हालांकि हालिया अपडेट को देख लगता है कि सोनाक्षी अपने इस ड्रीम प्लान को फॉलो नहीं कर रही हैं।

2013 में फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में सोनाक्षी ने कहा था- मुझे धूमधाम वाली भारतीय शादियां पसंद है। लेकिन अपनी शादी सादगी से करना चाहूंगी। हालांकि अंतिम फैसला पेरेंट्स का ही होगा।
मैं परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में समंदर किनारे शादी करना चाहती हूं। मुझे डेस्टिनेशन वेडिंग का कांसेप्ट बहुत पसंद है। जहां अनचाहे मेहमान शादी में ना हों, बस क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स मौजूद रहें। ऐसी शादी मालदीव या बाली में हो सकती है।
सोनाक्षी ने यह भी कहा था कि वे शादी के चक्कर में काम को प्रभावित नहीं करेंगी। पहले वे अपने सारे प्रोजेक्ट्स खत्म कर लेंगी, फिर ही शादी की तैयारियों में जुटेंगी।
लंबे समय से शादी की तैयारियों में बिजी थे जहीर-सोनाक्षी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनाक्षी और जहीर लंबे समय से शादी की प्लानिंग कर रहे थे। दोनों लोकसभा चुनाव खत्म होने का इंतजार कर रहे थे क्योंकि सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न चुनाव में बहुत बिजी चल रहे थे।

सोनाक्षी और जहीर जल्द ही फिल्म तू है मेरी किरण में साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग अभी पूरी नहीं हुई है।
7 साल से रिलेशनशिप में हैं सोनाक्षी-जहीर
सोनाक्षी और जहीर इकबाल 7 साल से रिलेशनशिप में हैं। दोनों की पहली मुलाकात सलमान खान की एक पार्टी में हुई थी। कुछ समय की दोस्ती के बाद दोनों रिश्ते में आ गए थे।