शिमला. बीते दिन हिमाचल प्रदेश के इतिहास का सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया. बुधवार को नेरी में 46.3 डिग्री सेल्सियस तापमान था. वहीं, आज रोहतांग में ताज़ा बर्फ़बारी देखने को मिली. इस बर्फ़बारी के बीच रोहतांग पहुंचे सैलानियों ने खूब मस्ती की. बता दें कि रोहतांग 13 हज़ार 50 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित है. रोहतांग दर्रे को 24 मई को बहाल किया गया था. इसके बाद से रोज़ाना रोहतांग के रोमांचक सफर के लिए हज़ारों पर्यटकों वहां पहुंच रहे हैं. बर्फ की ऊंची दीवारों के बिच रोमांच के इस सफर का पर्यटक इंतज़ार करते हैं.
कोकसर-काज़ा सड़क अस्थाई रूप से बंद
खराब मौसम के चलते और बर्फ़बारी के कारण कोकसर-काज़ा मार्ग पर आवाजाही को अगले आदेशों तक बंद कर दिया गया है. यह मार्ग अस्थायी तौर पर बंद रहेगा. यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर निर्णय लिया गया है. बर्फ़बारी के बाद वाहनों को दारचा की ओर से लेह के लिए रवाना किया गया. दिन के समय बर्फ़बारी के बाद शाम को मौसम खुला. इसके बाद पर्यटक कोकसर और अटल टनल होते हुए मनाली वापस लौटे.
सफर खतरे से खाली नहीं
लाहौल-स्पीति एसपी मयंक चौधरी ने बताया कि जब तक मौसम की स्थिति में सुधार नहीं होता और सुरक्षित मार्ग के लिए डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी से मंजूरी नहीं मिलती, तब तक कोकसर-काजा सड़क पर यात्रा करने से लोगों को बचना होगा. इस मार्ग को अभी फोर बाई फोर वाहनों के लिए खोला गया है. खराब मौसम के बीच सफर खतरे से खाली नहीं है.
पर्यटन सीजन के लिए तैनात होंगे अतिरिक्त पुलिस कर्मी
कोकसर और ग्रांफू में सैलानियों की भीड़ होने से शाम के समय सोलंगनाला में लंबा जाम लगा रहा. ऐसा ही हाल अन्य हिल स्टेशनों का भी है. इसका बहुत बड़ा कारण पुलिस बल की कमी होना है. पुलिस के जवान चुनावी ड्यूटी पर हैं, जिस कारण ट्रैफिक जैसी सुविधा को सुचारु करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. चुनाव के बाद पर्यटन सीजन को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया जाएगा. इसके बाद पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को जाम जैसी समस्या से निजात मिलेगी.
Tags: Himachal information, Local18, Shimla Information, Snowfall information
FIRST PUBLISHED : Could 30, 2024, 23:40 IST