Final Up to date:
बांग्लादेश और श्रीलंका (Bangladesh vs Srilanka third ODI) के बीच तीसरा वनडे पल्लेकेले स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को 99 रन हार का सामना करना पड़ा.

श्रीलंका ने जीता तीसरा वनडे.
नई दिल्ली. बांग्लादेश और श्रीलंका (Bangladesh vs Sri lanka third ODI) के बीच तीसरा वनडे पल्लेकेले स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को 99 रन हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका के कुसल मेंडिस को उनके शानदार 124 (114) रन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 75 की औसत से 225 रन बनाने के लिए वह ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ भी रहे. इस तरह श्रीलंका ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया.
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जो उनके लिए कारगर साबित हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने कुसल मेंडिस के शतक के दम पर 285 रन का स्कोर खड़ा किया. ओपनिंग करने उतरे पाथुम निसंका ने 35 तो वहीं, उनके साथ आए निसान मधुशंका 1 पर ही आउट हुए. तीसरे नंबर पर आए कुसल मेंडिस ने 114 गेंदों का सामना करते हुए कुल 124 रन ठोके डाले.
कुसल मेंडिस ने कुल 18 चौके मारे, उनके अलावा असलंका ने 58 रन की पारी खेली. इस तरह श्रीलंका ने बांग्लादेश को 286 रन का लक्ष्य दिया. चेज करते हुए श्रीलंका की टीम 186 रन पर ही ऑलआउट हो गई. ओपनिंग करने आए हौसेन इनोम ने 28 और तंजीद हसन तमीम ने 17 रन बनाए. शंतो 0 पर ही आउट हो गए. बांग्लादेश के लिए अधिक रन तौहिद ने 51 रन बनाए.
इसके अलावा ज्यादातर बल्लेबाज फ्लॉप रहे. 186 पर ही बांग्लादेश की टीम आउट हो गई. असीता फर्नांडो ने 3, चमीरा ने 3 , हसरंगा ने 3 विकेट लिए. अब दोनों टीमों की नजर टी20 सीरीज पर है. जो कि 10 जुलाई से शुरू होगी. दूसरा टेस्ट 13 जुलाई और तीसरा 16 जुलाई को खेला जाएगा.
Contact: satyam.sengar@nw18.com