नई दिल्ली18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

स्कोडा ऑटो इंडिया ने आज (02 अप्रैल) अपनी लग्जरी सेडान स्कोडा सुपर्ब को भारत में रीलॉन्च किया है। इसकी कीमत 54 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी ने सेडान को पिछले साल डिस्कंटीन्यू कर दिया था। अब इसकी 100 यूनिट भारत में CBU (कंप्लीट बिल्ड यूनिट) के रूप में बेची जाएंगी।
सेडान की बुकिंग शुरू कर दी गई है। बायर्स इसे ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर कार बुक कर सकते हैं। कार की डिलीवरी इस महीने के अंत में शुरू हो जाएगी। सुपर्ब को सिर्फ टॉप-स्पेक L&Ok ट्रिम में बेचा जाएगा। स्कोडा सुपर्ब का पुराना मॉडल L&Ok की तुलना में इस मॉडल में ज्यादा फीचर्स मिलेंगे।
सेफ्टी के लिए कार में 9 एयरबैग
लग्जरी सेडान में ड्राइवर-नी एयरबैग के साथ 9 एयरबैग दिए गए हैं। इसके अलावा, डायनामिक चेसिस कंट्रोल के साथ कई ड्राइव मोड मिलेंगे। इसमें पुराने मॉडल वाले ही फीचर्स और पावरट्रेन दी गई है और इसकी डिजाइन भी पहले जैसी ही है।
भारत में उतारा गया स्कोडा सुपर्ब का ये सेकेंड जनरेशन मॉडल है। हालांकि, ग्लोबल मार्केट में इसका थर्ड जनरेशन मॉडल आ चुका है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टोयोटा कैमरी हाइब्रिड से है। यह गाड़ी मर्सिडीज-बेंज, ऑडी और BMW की लग्जरी सेडान कारों के मुकाबले ज्यादा वैल्यू फॉर मनी ऑप्शन है।