
मौके पर गुस्साई भीड़ को पुलिस ने किया शांत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के सीतामढ़ी जिले में पुलिस हिरासत में एक कैदी की मौत हो गई। घटना सीतामढ़ी जिले के भिठ्ठा मोड़ थाना की है। जहां बुधवार के दिन खाना खाने के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी और स्थिति गंभीर हो गई। इसके बाद पुलिस ने उसे स्थानीय पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है। अस्पताल में कई थानों की पुलिस और परिजनों की भीड़ जुटी हुई है।
घटना की सूचना पर डीएसपी अतनु कुमार दत्ता सुरसंड थाना प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने गुस्साए को समझा-बुझाकर शांत करवाया। मृतक की पहचान चोरौत थाना क्षेत्र के यद्दूपट्टी वार्ड नंबर एक निवासी अरुण कापर के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, चोरौत थाना क्षेत्र के श्रीखंडी भिट्ठा रातों पुल एनएच 227 पर गश्ती के दौरान अरुण कापर को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था। वहीं, बुधवार को जेल भेजने से पहले मृतक के घर से मां सोना देवी और चाचा संजीव कापर खाना लेकर सुरसंड थाने आए थे।
पुलिस अभिरक्षा में ही खाना खाने के दौरान स्थिति बिगड़ते देख भिट्ठा थानाध्यक्ष रविकांत कुमार, सुरसंड थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे, सर्किल इंस्पेक्टर एस अरसद नुमान के साथ परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉ. आरके सिंह और डॉक्टर राकेश कुमार चौधरी ने अरुण को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिजन दहाड़ मार-मार कर रोने लगे। देखते ही देखते अस्पताल में लोगों की भीड़ जुटने लगी।
इस मामले को लेकर एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि अरुण कापर तस्करी में कई बार जेल जा चुका है। साथ ही उसे कोई आंतरिक बीमारी है। अरुण कापर ने चाचा द्वारा खाए गए भोजन में से ही खाना खाया। इसके बाद तबीयत बिगड़ी तो हम लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया। इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।