
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे सतरंगी सप्ताह के तहत आबूरोड में 8 किलोमीटर लंबी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) वीरमाराम की अगुवाई में शहर के पुराना चेक पोस्ट क्षेत्र में आईओसीएल से रवाना हुई ये मैराथन सांतपुर, केसरगंज, पारसी चाल, सदर बाजार, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड, मानपुर हवाई पट्टी होते हुए दरबार स्कूल पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान आमजन को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। मैराथन दौड़ में ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, कार्मिक, बीएलओ, ग्राम विकास अधिकारी आश्रम छात्रावास एवं विद्यालय के युवा छात्र-छात्राओ ने भाग लिया।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी ने कहा कि मैराथन दौड़ का उदेश्य आम मतदाता को जागरूक करना एवं घर-घर में 26 अप्रैल को मतदान के संदेश को प्रसारित करना है। मैराथन दौड़ में विकास अधिकारी भंवरलाल लौहार, सीबीईईओ सतीशचन्द्र पुरोहित, एडीईईओ टीएडी मनोहर सिंह एवं नगर पालिका के अभियंता छगनलाल मौजूद थे। धावकों को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाशचंद अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित इस मैराथन दौड़ में जिला खेल अधिकारी अशोक चैधरी, एसीबीईओ आनंदाचार्य, एसीपी कांतिलाल आर्य, लेहराराम, राजेंद्रसिंह देवड़ा, स्काउट मास्टर गोपाल सिंह राव, रणजी स्मिथ, अमृतलाल माली, महेंद्र सिंह चम्पावत, राजबाला, तृप्ति डाबी, शर्मिला डाबी, अनुपम राठौर, नीतू सिंदल चिकित्सा, शिक्षा, खेल विभाग, एनसीसी के कैडेट, एन.एस.एस की सेविकाओं, स्काउट, गाइड, महाविद्यालय व विद्यालय के विद्यार्थियों ने सहभागिता की।