
शराब तस्करी में पकड़ी गई गाड़ी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सिरोही डीएसटी टीम और मंडार पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान फॉर्च्यूनर कार में ले जाए जा रहे राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब के 79, कार्टून जब्त किए। इस कार्रवाई के दौरान चालक कार को छोड़कर फरार हो गया।
मंडार थानाधिकारी रविंद्रपाल सिंह की अगुवाई में ये कारवाई डीएसटी टीम और मंडार पुलिस के सहयोग से की गई। इस मामले में गत शुक्रवार रात को डीएसटी टीम को मिली सूचना के आधार पर बांट गांव में मंडार पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली जा रही थी।
इस दौरान एक संदिग्ध फॉर्च्यूनर गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया तो उसका चालक उसे रोकने के बजाए भगाकर ले गया। पुलिसकर्मियों ने पीछा किया तो चालक कार को छोड़कर भाग निकला। कार की तलाशी लेने पर उसमें राजस्थान निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर के 79 कार्टून पाए गए। कार व शराब को जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है।