सिंगरौली. सिंगरौली जिले में बरगवां थाना क्षेत्र के कसर गांव में अपने घर से कुछ ही दूरी पर अपने पिता के साथ खेत पर गई मासूम बच्ची खेलने के दौरान 100 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सिंगरौली कलेक्टर एसपी समेत भारी संख्या में पुलिस एवं बचाव दल पहुंच गया और बचाव कार्य में लग गया. इस घटना के बाद जहां पूरे गांव में खलबली मच गई. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मौके पर पहुंचे सिंगरौली कलेक्टर ने बच्ची को जिंदा निकालने का आश्वासन भी दिया है. बच्ची को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
जानकारी के अनुसार सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के कसर गांव में सोमवार की शाम लगभग 4:00 बजे राम प्रसाद साहू निवासी कसर अपनी मासूम 3 वर्षीय बच्ची सौम्या साहू के साथ खेत पर गया था. वह खेत पर ही अपने काम में व्यस्त हो गया और बच्ची खेलते-खेलते खुले बोरवेल के पास पहुंच गई और उसी में गिर गई. स्थानीय लोगों की माने तो बोरवेल की गहराई लगभग 100 फीट है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर सिंगरौली कलेक्टर एसपी एवं भारी संख्या में प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी है.
कलेक्टर के अगुवाई में रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में जुट गई है. मशीन लगाकर बोरवेल के किनारे गड्ढा तैयार किया जा रहा है. परिवारजनों का कहना है कि आज ही मासूम सौम्या का जन्मदिन था. पूरा परिवार खुश था और आज ही यह घटना हो गई. अब पूरा परिवार बच्ची के सही सलामत वापसी का इंतजार कर रहा है.
FIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 24:05 IST