
मौक पर जमा हुए लोग।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीकर के रानोली में शनिवार को एक नर कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंकाल को रानोली अस्पताल में रखवाया है।
थानाधिकारी उमराव सिंह गुर्जर ने बताया कि सुबह कुत्ते जमीन से नर कंकाल को निकाल रहे थे। जब लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। नर कंकाल मिलने की सूचना पर मौके पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद रानोली पुलिस मौके पर पहुंची और नर कंकाल को जमीन से निकलकर रानोली अस्पताल पहुंचाया।
थानाधिकारी बताया कि नर कंकाल चार-पांच माह पुराना लग रहा है। जमीन में गड़ा हुआ था, लेकिन कुत्तो ने उसे बाहर निकाल दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।