Monday, July 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesRajasthanSikar Crime: Aged Husband Brutally Murdered His Spouse By Hitting Her On...

Sikar Crime: Aged Husband Brutally Murdered His Spouse By Hitting Her On The Head. – Amar Ujala Hindi Information Dwell


Sikar Crime: Elderly husband brutally murdered his wife by hitting her on the head.

हत्या मामले में कार्रवाई करती पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सीकर जिले के दांतारामगढ़ थाना क्षेत्र के सुरेरा गांव में रिश्तों को तार-तार कर देने वाली दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। यहां पर एक 70 वर्षीय बुजुर्ग अपनी 60 वर्षीय बुजुर्ग पत्नी के सिर पर धारदार हथियार से वारकर निर्मम हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि सुरेरा गांव में कालूराम मीणा ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है और परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे हैं। हत्या की सूचना मिलते ही डीएसपी जाकिर अख्तर और एसएचओ भवानी सिंह राठौड़ मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे तो देखा की घटनास्थल पर अंतिम संस्कार की तैयारी के लिए काफी संख्या में लोग घर के बाहर खड़े थे। पुलिस जब घर के अंदर गई तो घर के एक कमरे में खून से लहूलुहान बुजुर्ग महिला शरबती देवी का शव पड़ा था। पुलिस ने तुरंत मकान को अपने कब्जे में लिया और अन्य लोगों को घर से बाहर भेजा। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि बुजुर्ग पति कालूराम मीणा ने धारदार हथियार से सिर पर वार कर अपनी पत्नी शरबती देवी की हत्या कर दी।

पुलिस ने मौके पर सीकर से FSL टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। वहीं जानकारी अनुसार पुलिस ने हत्या के काम में लिया गया धारदार हथियार भी घटनास्थल से बरामद कर लिया है।

थानाधिकारी भवानी सिंह राठौड़ ने बताया कि मृतक महिला के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा गजेंद्र डेगाना में रहता है और छोटा बेटा रामस्वरूप मीणा दिल्ली में रहता है। हत्या की वारदात के बाद परिजन महिला के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे और दोनों बेटों के आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन इस दरमियान इस घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को मिली और मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने बुजुर्ग महिला के शव को दांता सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। आज मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

आसपास के लोगों से पूछताछ पर ये भी सामने आया कि बुजुर्ग कालूराम मीणा अपनी पत्नी शरबती देवी की हत्या करने के बाद गांव में दूसरे मकान में जाकर बैठ गया और परिवार के लोगों को भी इस घटना के बारे में बता दिया।



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments