Final Up to date:
Shreyas Iyer T20 Trophy Dream Shattered श्रेयस अय्यर को टी20 मुंबई लीग के फाइनल में सोबो मुंबई फाल्कन्स की कप्तानी करते हुए हार का सामना करना पड़ा. मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स ने 158 रन का लक्ष्य 19.2 ओवर म…और पढ़ें

श्रेयस अय्यर की टीम मुंबई फाल्कंस टी20 मुंबई लीग फाइनल में मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स से हारी
हाइलाइट्स
- श्रेयस अय्यर की टीम फाइनल में हार गई.
- मुंबई साउथ सेंट्रल ने 158 रन का लक्ष्य 19.2 ओवर में हासिल किया.
- अय्यर ने हार को पीठ में छुरा घोंपने जैसा बताया.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल में मिली हार से अभी श्रेयस अय्यर उबरे भी नहीं थे कि एक और टी20 ट्रॉफी जीतने का उनका सपना टूट गया. 10 दिन पहले ही 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने पंजाब किंग्स को हराकर आईपीएल 2025 का खिताब अपने नाम किया था. श्रेयस अय्यर को एक और टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. टी20 मुंबई लीग के पहले एडिशन में सोबो मुंबई फाल्कन्स की कप्तानी करते हुए अय्यर को हार मिली. 12 जून को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स ने हराया.

अय्यर के बयान के मची खलबली

श्रेयस अय्यर फाइनल में फिर हुए फ्लॉप
टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करते हुए मुंबई साउथ सेंट्रल ने पावरप्ले में ओपनर अंगक्रिश रघुवंशी और ईशान मुलचंदानी को आउट कर दिया. आईपीएल फाइनल की तरह यहां भी कप्तान श्रेयस अय्यर कुछ खास नहीं कर पाए. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए एक छक्का और एक चौका मारने के बाद चलते बने. मयुरेश टंडेल के 32 गेंदों में 50 रन और हर्ष अघव के 28 गेंदों में 45 रन की बदौलत सोबो मुंबई फाल्कन्स ने बोर्ड पर 157 रन बनाए. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 49 गेंदों में 85 रन जोड़े.
वैभव माली मुंबई साउथ सेंट्रल के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने चार ओवर में दो विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान सिद्धेश लाड और ओपनिंग पार्टनर साहिल भगवंत जाधव ने 2.5 ओवर में 32 रन बनाकर पीछा करने की नींव रखी. सिद्धेश 15 रन पर और साहिल 22 रन पर आउट हो गए, जिससे मुंबई साउथ सेंट्रल का स्कोर 42 पर 2 हो गया. चिन्मय सुतार के 49 गेंदों में 53 रन और अवैस नौशाद खान के 24 गेंदों में 38 रन की बदौलत मुंबई साउथ सेंट्रल ने 19.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर खिताब अपने नाम किया.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें