
शिवम दुबे-एमएस धोनी-अंजुम खान
– फोटो : instagram
विस्तार
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दमदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में स्टार बल्लेबाज ने 28 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सिर्फ नौ गेंदों का सामना किया और 42 की उम्र में 300 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से तीन चौके और दो छक्के लगाए। धोनी की आक्रामक पारी का हर कोई दीवाना हो गया। मैच के बाद चेन्नई के युवा खिलाड़ी शिवम दुबे की पत्नी अंजुम खान ने दिग्गज खिलाड़ी से मुलाकात की।
आईपीएल के 20वें ओवर में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड बनाने वाले धोनी की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। शिवम की पत्नी भी धोनी की बहुत बड़ी फैन हैं। जब वह अपने पसंदीदा खिलाड़ी से मिलीं तो भावुक हो गईं। इस मुलाकात की तस्वीर अंजुम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से साझा की। उन्होंने एक लंबे-चौड़े पोस्ट के जरिए अपना हाल-ए-दिल बयां किया। अंजुम ने एक तस्वीर भी साझा की जिसमें उन्हें और उनके पति शिवम दुबे को धोनी के साथ देखा जा सकता है।
View this publish on Instagram
अंजुम ने की धोनी से मुलाकात
अंजुम ने लिखा, “धोनी नाम मैंने पहले एक न्यूज चैनल पर सुना था…जब उनको कैप्टन बनाया गया था इंडियन टीम का और उसके पहले क्रिकेट पंसद था मुझे पर इतना नहीं की मैं देखती रहूं और मैं उस न्यूज चैनल पर रूक गई। नहीं पता था क्यों मैंने पूरा इंटरव्यू देख लिया…वो इंटरव्यू नॉर्मल नहीं था…एक कनेक्शन एक इमोशन वो इंटरव्यू से जुड़ गया था…और मैंने क्रिकेट पूरी तरह से फॉलो करना शुरू कर दिया…तब से आज तक जब तक…धोनी इंडिया में थे कोई मैच कुछ मिस नहीं किया…मेरे लिए धोनी मतलब क्रिकेट और क्रिकेट मतलब धोनी सौरी मैं सर यूज नहीं कर रही…पर यही तो उनकी रिसपेक्ट है कि बच्चा बच्चा उनको…माही, धोनी बुलाता है और चेन्नई के बाद थाला…सच में वो एक इमोशन है। अभी भी मैं पूरी इमोशनल हूं।”
शिवम दुबे की पत्नी ने बयां किया हाल-ए-दिल
धोनी के अलावा शिवम दुबे भी इस सीजन में धमाल मचा रहे हैं। उन्होंने सात मैचों में 245 रन बनाए हैं। वहीं धोनी पांच पारियों में 87 रन बना चुके हैं। अंजुम ने आगे लिखा, “इसके पहले इमोशनल हुइ ये सीजन उनके बाल देखकर क्योंकि लगा ये टाइम इतना जल्दी क्यों बढ़ता है…एकदम मेरा सारा बचपन मेरी आंखों के सामने आ गया…और आज भी मैं वो ही उनको देखकर आज आज भी एक शब्द मुंह से नहीं निकलता है…मैं वैसे ही एक्साइटेड होती हूं जैसे टीवी पर ये उनके मैच देखकर होती थी और होती हूं…मेरे लिए माही वो ही हैं जो बचपन में थे की.. पूरी टीम आउट हो जाए पर… माही है ना वो जिता देगा…कुछ नहीं होगा हम जीतेंगे….अगर कभी आउट भी हो जाए जल्दी आज तक मैं वो ही हूं कि कोई नहीं ये तो होता है पर माही तो माही ही है…ये सब उनको बोल नहीं सकती समझा नहीं सकती. मेरे इमोशंस उनके लिए…पर मेरे लिए माही है जो मुमकिन है यही हुआ जब पहले टी20 वर्ल्ड कप जीत फिर 50-50 ओवर का वर्ल्ड कप जीते…आज उनके लिए आज भी वो ही बचपन में रूकी हूं मेरे….आज मैं उनको मिल सकती हूं ये भरोसा नहीं होता है मुझे….पर शायद वो इतनी स्ट्रॉन्ग फीलिंग थी कही ना कही मेरी दुआ अल्लाह से की उसने पूरी की है और जरिया उसने शिवम को बनाया है। थैंक्यू शिवम दुबे।”
धोनी के लिए चीयर करती हैं अंजुम
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज शिवम दुबे ने अंजुम खान से साल 2021 में शादी की थी। दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि उनके पति जानते हैं कि उनके लिए धोनी क्या हैं। अंजुम ने आगे लिखा, “जितना शोर शिवम के लिए करती हूं मैच में उतना ही माही के लिए शायद ज्याद ही क्योंकि वो एक अलग इमोशन हैं.. और शिवम जानता है कि वो क्या है मेरे लिए.. मुझे अभी भी वो स्क्रीन पर दिखते है तो बहुत शोर करती हूं बाकी सबकी तरह…एक डर होता है कि बचपन से जो पसंद था वो रीयल लाइफ में भी कैसा इंसान होगा..कभी वो अलग तो न हीं होगा पर वो कितने अच्छे इंसान भी उनको मिलकर समझा..मेरा तो सपना था कि शिवम उनकी टीम में खेल क्योंकि उनसे कितना कुछ सीखे।”