8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

इंडियन सिनेमा के किंग शाहरुख खान पूरे वर्ल्ड में अपने काम के लिए फेमस हैं। किंग खान अब तक देश विदेश में कई अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं। स्विट्जरलैंड के लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख को करियर अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
बता दें कि आगामी 7 अगस्त को स्विट्जरलैंड में लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है। शाहरुख को स्विट्जरलैंड के लोकार्नो स्थित पियाजा ग्रांडे में करियर अचीवमेंट अवॉर्ड हिंदी सिनेमा में उनके शानदार योगदान को मद्देनजर रखते हुए दिया जाएगा।

स्विट्जरलैंड में लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2024 का आयोजन 7 अगस्त से शुरू होगा। इसका समापन 17 अगस्त को समापन होगा। 10 अगस्त को शाहरुख खान को करियर अचीवमेंट मिलेगा। इस फिल्म फेस्टिवल के दौरान शाहरुख खान की फिल्म ‘देवदास’ की भी स्क्रीनिंग होगी। इसके बाद 11 अगस्त रविवार को शाहरुख खान लोगों से बातचीत के लिए वहां विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के आर्टिस्टिक डायरेक्टर जियोना ए. नाजारो ने एक बयान में कहा- लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान को बुलाने का सपना सच हो गया है, इंडियन सिनेमा में उनका योगदान सराहनीय है। जनता से जुड़े हीरो हैं, जो कभी अपने फैंस को निराश नहीं करते हैं। वो जमीन से जुड़े,जनता के सच्चे हीरो हैं।

इंडियन सिनेमा में शाहरुख खान अलग-अलग किरदार के लिए जाने जाते हैं। उनकी लोकप्रियता भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों तक है। करीब चार साल के ब्रेक के बाद शाहरुख ने बीते साल फिल्म ‘पठान’ से शानदार वापसी की थी। इस फिल्म के अलावा ‘जवान’ और ‘डंकी’ को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया। इन दिनों शाहरुख डायरेक्टर सुजॉय घोष फिल्म ‘किंग’ में बेटी सुहाना खान के साथ काम कर रहे हैं।