
जाम खुलवाने पहुंचे विधायक लालाराम बैरवा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शाहपुरा में बाइक ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद लोगों ने विरोध स्वरूप जाम लगा दिया। शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा के मौके पर पहुंच समझाइश कर मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया। इसके तीन घंटे बाद लोगों ने जाम खोला दिया।
हादसा शाहपुरा में मांडल-सांगानेर मेगा हाईवे पर प्रतापपुरा तिराहे पर चैधरी पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की दोपहर एक बजे हुआ। घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने हाईवे पर शव रखकर प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग की। शाहपुरा डीएसपी रमेश चंद्र तिवाड़ी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये देने पर सहमति बनी है। विधायक लालाराम बैरवा ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये कृषि मंडी से दिलाने की घोषणा की। करीब तीन घंटे बाद जाम का खुलवाया जा सका।
थानाधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया दौलतपुरा गांव निवासी रणजीत कुमावत(33) पुत्र रामप्रसाद कुमावत और दौलतपुरा निवासी छोटूलाल कुमावत(26) पुत्र छीतर कुमावत दोनों चचेरे भाई हैं। वे किराए के ट्रैक्टर से मंडी में सरसों लाए थे। दोनों पीछे-पीछे बाइक से मंडी पहुंचे थे। सरसों बेचने के बाद उन्होंने ट्रैक्टर लेकर ड्राइवर को घर भेज दिया और बाइक से घर आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पड़ने वाले रोडवेज बस स्टैंड पर रणजीत को उसके नाना उगमलाल कुमावत (55) पुत्र घीसा कुमावत मिल गए। दोनों ने नाना को अपने साथ लिया।
मांडल-सांगानेर मेगा हाईवे पर चढ़े ट्रक ने इनकी बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में रणजीत कुमावत और उगमलाल कुमावत की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं छोटूलाल गंभीर घायल हो गया। जिसे शाहपुरा के जिला अस्पताल लाया गया, फिर उसे भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक रणजीत खेती करता है। परिवार में माता-पिता, पत्नी और 8 और 10 साल के दो बच्चे है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया।