
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण को लेकर दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने चुनाव प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी के चलते आज कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया।
पायलट ने सभा में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए बढ़ती हुई महंगाई तथा घटते हुए रोजगार के बारे में लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर युवाओं के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के साथ ही अग्निवीर योजना को खत्म कर दिया जाएगा तथा कांग्रेस के घोषणा पत्र को अमल में लाते हुए किसानों को एसपी की गारंटी, रोजगार की गारंटी सहित अन्य वादे भी पूरे किए जाएंगे। उन्होंने जनता से लोकसभा प्रत्याशी हरीश मीणा को भारी मतों से जीत दिलवाने की अपील की।