
रतलाम में सत्ता का संग्राम।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ मतदाताओं का सियासी मूड जानने निकला है। आज गुरुवार को दिन भर मध्यप्रदेश के रतलाम-झाबुआ लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं से चर्चा कर चुनावी मुद्दे जाने जाएंगे। सुबह मतदाताओं के साथ क्षेत्र के चुनावी मुद्दे को लेकर चाय पर चर्चा की गई। यहां भाजपा की महिला उम्मीदवार अनीता नागर की कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया से सीधी टक्कर है। जानिए, क्या बोले वोटर..?
रतलाम के नेहरू स्टेडियम के पास हुई चुनावी चर्चा में एक मतदाता ने कहा कि रतलाम के दिल में विकास है। भाजपा सरकार ने विकास किया है। हम चाहते हैं कि देश में विकास की गंगा बहती रहे।
एक अन्य मतदाता ने कहा कि यहां बेरोजगारी मुद्दा है। यहां के सांसद और विधायक को इस बोर ध्यान देना चाहिए। यहां एक इंड्रस्टी आने वाली थी, लेकिन वह नहीं आ सकी।
एक अन्य मतादाता ने कहा कि इस चुनाव में महंगाई और बेरोजगारी मुद्दा है। लेकिन, देश में विकास हो रहा है, ऐसे में जो सरकार चल रही है, उसे ही लाएंगे। उन्होंने कहा कि पानी और सड़कों को लेकर लोग परेशान हैं, लेकिन उन्हें अपेक्षा है कि इन समस्याओं का भी समाधान होगा।
एक अन्य मतदाता ने कहा कि बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है। मंदिर-मस्जिद खाने के लिए नहीं देता है। महंगाई बहुत ज्यादा है, टैक्स बहुत लग रहा है। अगर, सरकार आ गई तो सोना एक लाख पार चला जाएगा। गरीब आदमी भी अपनी बेटी की नाक-कान ठकता है। रोजगार की यहां कोई सुविधा नहीं है, यहां के युवा बाहर जा रहे हैं और फिर वे वहीं के होकर रह जाते हैं। भगवान सबके घट में हैं, यह कोई जरूरी नहीं है कि 1000 किमी दूर जाएं तभी भगवान मिलें।
रतलाम-झाबुआ का सियासी समीकरण
रतलाम-झाबुआ लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को मतदान होना है। यहां से कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेता कांतिलाल भूरिया को मैदान में उतारा है तो भाजपा ने अनिता नागर सिंह चौहान पर दांव लगाया है। पिछले लोकसभा चुनाव में यहां से भाजपा के गुमान सिंह डामोर जीतकर चुने गए थे।