Friday, March 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesRajasthanSatta Ka Sangram Political Discussion In Jaipur Voters Favour Modi Government -...

Satta Ka Sangram Political Discussion In Jaipur Voters Favour Modi Government – Amar Ujala Hindi News Live


Satta ka Sangram Political Discussion In Jaipur Voters Favour Modi Government

जयपुर में चाय पे चर्चा।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


Satta Ka Sangram: अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ शुक्रवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचा। यहां हमारी टीम ने मतदाताओं से उनके मुद्दों पर चर्चा की। मतदाताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में देश की शान बढ़ी है। जहां तक जयपुर की बात है, यहां मोदी के काम करने का तरीका पसंद है। मोदी के नाम पर वोट पड़ेंगे।  

अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ 27 मार्च को राजस्थान के सफर पर निकला था। यह रथ अलवर और टोंक होते हुए राजधानी जयपुर पहुंचा है। अमर उजाला की टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो को चाय पिलाने वाले साहू रेस्टोरेंट के रामकुमार की दुकान पर चाय पर चर्चा की। रामकुमार ने बताया कि हमारे लिए गर्व की बात है कि हमने मोदी जी और मैक्रो को चाय पिलाई। हमारा यह सपना ही था। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे के साथ ही मौजूदा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी यहां चाय पी चुके हैं। रामकुमार का कहना है कि जयपुर की जनता असमंजस में रहती है। लोगों के मन में हमेशा सरकार बदलती रहती है। मेरे मन में तो मोदी और भाजपा की लहर ही है। मोदी ने चाय का भुगतान यूपीआई से किया था। यह भी खूब वायरल हुआ था। इस पर रामकुमार ने बताया कि फ्रांस के राष्ट्रपति को यूपीआई पेमेंट की ताकत दिखाना चाहते थे। हमने मोदी जी से अनुरोध किया था कि सिर्फ दो रुपये का ही भुगतान करें। 

एक युवा मतदाता ने कहा कि दुनिया में मोदी जी की वजह से देश की शान बढ़ी है। इस वजह से हम भाजपा को हम वोट देने का फैसला कर चुके हैं। मोदी जी देश के लिए जो कर रहे हैं, वह हमें अच्छा लगता है। एक अन्य मतदाता ने भी कहा कि मोदी जी का माहौल अच्छा है। जब से भाजपा आई है, तब से दंगे होना बंद हो गया। मोदी जी आते रहे तो दंगा नहीं होगा। मोदी जी की टक्कर में कोई नहीं है पूरे भारत में। भाजपा और मोदी जी का बोलबाला रहा था। क्या इस बार भी राजस्थान की सभी सीटें भाजपा को जाएंगी? इस पर एक मतदाता ने कहा कि कांग्रेस वाले तो टिकट लेने में ही डर रहे हैं। इस वजह से भाजपा के आने की संभावना ज्यादा है। बड़े नेता भी चुनावी मैदान में नहीं उतरे हैं। 

जयपुर के मुद्दों पर एक मतदाता ने कहा कि पहले भी कोई मुद्दा नहीं था। आज भी नहीं है। मोदी जी के नाम पर वोट डलेंगे। दुनियाभर के बड़े नेता मोदी जी से मिलने को तरसते हैं। एक समय था जब मोदी जी को समय नहीं दिया जा रहा है। जब तक मोदी जी रहेंगे, तब तक सब अच्छा रहेगा। हम प्रत्याशी को नहीं जानते, मोदी जी को ही जानते हैं। मोदी जी ही हमारे निशान हैं। एक अन्य युवा मतदाता ने कहा कि मैं भजनलाल जी की सरकार की तारीफ करूंगा। पिछले पांच साल कांग्रेस का कार्यकाल देखें तो दंगे हो रहे थे। असुरक्षा का माहौल था। जब से भजनलाल मुख्यमंत्री बने हैं, माहौल बदला है। इसी तरह मोदी जी को भी पूरी दुनिया में सम्मानित नेता माना जाता है। 

रोजगार से जुड़े मुद्दों पर एक युवा मतदाता ने कहा कि यूथ पढ़ेगा नहीं तो बढ़ेगा कैसे? सरकारी नौकरी युवाओं को चाहिए, तो पढ़ना होगा। मोदी जी और भजनलाल सरकार की तरफ से सहयोग मिल रहा है। जयपुर में बदलावों पर मतदाताओं ने कहा कि भाजपा जीती तो यहां का माहौल बेहतर हो। कांग्रेस सरकार के समय यहां धर्म विशेष की बेटियों को घर से निकलना मुश्किल हो गया था। रामगंज, सूरजपुर या चांदपुर चले जाइए, यहां माहौल सुधरा है। 

एक मतदाता जगदीश नारायण प्रजापत ने कहा कि आने वाला समय भाजपा के लिए अच्छा होगा। राज्य और केंद्र में भाजपा की सरकार होनी चाहिए। कांग्रेस की सरकार ने तो बर्बाद कर दिया। मोदी जी ने अच्छा काम शुरू किया है। दस साल में बहुत अच्छा काम हुआ है। हम चाहते हैं कि मोदी जी फिर प्रधानमंत्री बने। मोदी जी के आने के बाद सभी वर्गों को फायदा मिला है। मैं जयपुर आया हूं कमाने के लिए तो कमा रहा हूं। मोदी जी सब दे रहे हैं, जो लेने आएगा उसे मिलेगा। विपक्षी पार्टियों को कुछ नहीं मिल रहा, इसलिए उन्होंने बवंडर मचा रखा है।  एक और मतदाता हेमंत साहू ने कहा कि यहां भाजपा की लहर है। मोदी जी ने इंडिया की छवि बेहतर की है। जहां प्रधानमंत्री जी को जाने की अनुमति नहीं थी, वहां माहौल बेहतर हुआ है। 

हर दिन जानेंगे नई लोकसभा सीट का मिजाज

चुनावी यात्रा के दौरान अमर उजाला का यह चुनावी रथ हर रोज नई लोकसभा सीट पर जाएगा। इस दौरान उस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से चाय पर चर्चा होगी। अनौपचारिक बातचीत में जनता के मुद्दों, उनकी समस्याओं पर चर्चा होगी। हम युवाओं के बीच जाएंगे, जहां उनकी समस्याओं और उम्मीदों पर चर्चा करेंगे। नए भारत के नए मतदाताओं की सपनों की उड़ान को पंख कैसे लगेंगे, इस पर भी चर्चा करेंगे। 



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments