नई दिल्ली4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग 10 जुलाई को ‘गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट’ में गैलेक्सी Z-फोल्ड 6 और गैलेक्सी Z-फ्लिप 6 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसकी जानकारी अपने ऑफिशियल वेबसाइट और X हैंडल पर दी है। इस इवेंट में गैलेक्सी वॉच और पेन भी कंपनी पेश कर सकती है।
लॉन्च से पहले ही दोनों स्मार्टफोन्स की प्री-रिजर्वेशन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट्स अमेजन और फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गया है। बायर्स इसे 2000 रुपए की राशि में रिजर्व कर 7000 रुपए तक की बचत कर सकते हैं।
कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन्स के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में इनके फीचर्स पहले ही लीक हो चुके हैं। उन्हीं के आधार पर हम इन दोनों स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं।
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 : स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले : फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 7.6 इंच का डायनामिक AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रिजॉल्यूशन 2176 X 1812 पिक्सल हो सकता है। वहीं, अपकमिंग फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.2 इंच HD+ एमोलेड डिस्प्ले कंपनी दे सकती है।
- प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम : डिवाइस को रन करने के लिए एंड्रॉयड 14 बेस्ड सैमसंग वन UI ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने की उम्मीद है, जिसे प्रोसेस करने के लिए स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर कंपनी दे सकती है।
- कैमरा : फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP + 12MP + 12MP का कैमरा कंपनी दे सकती है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10MP + 4MP अंडर डिस्प्ले कैमरा मिलने की उम्मीद है।
- बैटरी और चार्जर : फोन में एक साल पहले लॉन्च हुए गैलेक्सी Z फोल्ड 5 की तरह ही 4400 mAh की बैटरी मिल सकती है। जिसे चार्ज करने के लिए 25W का चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।


सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले : सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का डायनामिक AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रिजॉल्यूशन 2176 X 1812 पिक्सल हो सकता है। वहीं, अपकमिंग फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.2 इंच HD+ एमोलेड डिस्प्ले कंपनी दे सकती है।
- प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम : डिवाइस को रन करने के लिए एंड्रॉयड 14 बेस्ड सैमसंग वन UI ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने की उम्मीद है, जिसे प्रोसेस करने के लिए स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिल सकता है।
- कैमरा : फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP + 12MP का कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10MP अंडर डिस्प्ले कैमरा कंपनी दे सकती है।
- बैटरी और चार्जर : फोन में गैलेक्सी Z फ्लिस 5 के मुकाबले बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। कंपनी इस फोन में 4000 mAh की बैटरी मिल सकता है। जिसे चार्ज करने के लिए 25W का चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
- कनेक्टिविटी : कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस NFC, WIFI 6E, ब्लूटूथ 5.2, USB-C 3.2 पोर्ट, नैनोसिम और ESIM सपोर्ट के साथ आता है। सिक्योरिटी के लिए हैंडसेट IPX8 रेटिंग और सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।

