
समीर वानखेड़े
– फोटो : एएनआई
विस्तार
समीर वानखेड़े केस में एक नया अपडेट आया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने विशेष जांच दल (एसईटी) का नेतृत्व कर रहे अधिकारी को हटा दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से एनसीबी के उप महानिदेशक (डीडीजी) ज्ञानेश्वर सिंह को मुख्य सतर्कता (सीवीओ) के पद से स्थानांतरित कर दिया गया। इससे एक दिन पहले एनसीबी डीडीजी (उड़ीसा कैडर पुलिस अधिकारी) संजय कुमार सिंह ने इस्तीफा दे दिया था। दोनों अधिकारियों ने ड्रग मामले में आर्यन को क्लीन चिट दी थी।
नीरज कुमार गुप्ता लेंगे जगह
एनसीबी के शीर्ष अधिकारियों के अनुसार ज्ञानेश्वर सिंह लापरवाही और कदाचार की शिकायतों के बाद हटाया गया है। वहीं, आईपीएस नीरज कुमार गुप्ता को अब इस टीम का नेतृत्व करेंगे। उन्हें तीन महीने के लिए इस पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
रिपोर्ट पर वानेखड़े के खिलाफ दर्ज हुई थी एफआईआर
ज्ञानेश्वर सिंह ने समीर वानखेड़े के खिलाफ एनसीबी की विशेष जांच टीम (एसईटी) का नेतृत्व किया था, जिन पर आर्यन को फंसाने के लिए 25 करोड़ रुपये की जबरन वसूली का आरोप लगाया गया था। एसईटी की रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई ने वानखेड़े के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। सिंह ने पिछले साल एनसीबी के महानिदेशक सत्य नारायण प्रधान को 3000 पन्नों की आंतरिक सतर्कता रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें वानखेड़े के नेतृत्व में ड्रग्स-ऑन-क्रूज जांच में कई अनियमितताओं का आरोप लगाया गया था। साथ ही, इस रिपोर्ट में कई एनसीबी अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश भी की गई थी।