
सागर में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सागर शहर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में बालिका को दूसरे नाबालिग द्वारा शादी का झांसा देकर अपने साथ ले जाने और दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच के दौरान कार्रवाई करते हुए आरोपी गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार मोतीनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने 29 मार्च को थाने में शिकायत की थी कि उसकी 16 वर्षीय बेटी 28 मार्च से घर में बताए बगैर लापता हो गई है। महिला ने अपने आसपास और रिश्तेदारों में जानकारी निकाली, लेकिन कहीं बेटी का कुछ पता नहीं चला। उसकी शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू की।
पुलिस की खोजबीन के दौरान पुलिस ने नाबालिग को दस्तयाब कर थाने लाकर पूछताछ की और 164 के बयान दर्ज कराए। इसमें नाबालिग ने बताया कि 15 वर्षीय लड़का उसे अपने साथ जयपुर और महाराष्ट्र ले गया था। इस दौरान नाबालिग अपचारी ने पीड़िता के साथ गलत काम किया। पीड़िता के बयानों के आधार पर पुलिस ने बाल आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराएं बढ़ाकर गिरफ्तार कर लिया है।