
Rice
– फोटो : Istock
विस्तार
रूस ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि वह पाकिस्तान से आने वाले चावल पर रोक लगा देगा। रूस ने यह धमकी इसलिए दी है क्योंकि पाकिस्तान से आई चावल की खेप में एक ऐसा कीटाणु मिला है, जो अगर अनियंत्रित हो जाए तो फसलों को भारी नुकसान पहुंचा सकता है। यही वजह है कि रूस ने धमकी दी है कि अगर फिर से बिना पूरी सावधानी और सफाई बरते चावल भेजा तो वह इसे प्रतिबंधित कर देंगे।
रूस ने चावल खरीद पर रोक की दी धमकी
रूस की संघीय संस्था वेटरनरी एंड फाइटोसैनिट्री सर्विलांस ने पाकिस्तान से आए चावल को दूषित पाया और इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी किया था। रूस ने पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि अगर आगे सावधानी नहीं बरती गई तो रूस, पाकिस्तान से चावल का आयात बंद कर देगा। रूस ने पाकिस्तान के व्यापार प्रतिनिधि के सामने अपनी नाराजगी जाहिर की है और उनसे मामले की जांच कराने को कहा है।
रूस के शीर्ष अधिकारियों ने पाकिस्तान के दूतावास को भी पत्र लिखकर भविष्य में निर्यात के अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन रोकने को कहा। रूस स्थित पाकिस्तानी दूतावास ने रूसी सरकार की चिट्ठी को पाकिस्तान के खाद्य सुरक्षा मंत्रालय के पादप सुरक्षा विभाग को भेज दिया है। पत्र में साफ कहा गया है कि अगर भविष्य में भी चावलों में सफाई संबंधी समस्या मिली तो पाकिस्तान से चावल खरीद पर रोक लगा दी जाएगी।
पहले भी पाकिस्तान के चावल पर पाबंदी लगा चुका है रूस
गौरतलब है कि रूस ने साल 2019 में भी पाकिस्तान से आने वाले चावल में स्वास्थ्य संबंधी कारणों से प्रतिबंध लगा दिया था। दिसंबर 2006 में भी रूस ने पाकिस्तान से आने वाले चावल पर प्रतिबंध लगाया था। पाकिस्तान की चावल निर्यात एसोसिएसन के अध्यक्ष चेला राम केवलानी ने रूस की नाराजगी पर कहा कि पाकिस्तान के चावल निर्यातकों को चावलों को चुनने और उनकी पैकेजिंग में सावधानी रखने की जरूरत है।
भारत के निर्यात पर रोक से पाकिस्तान को हुआ फायदा
भारत द्वारा बासमती चावल के निर्यात पर प्रतिबंध से पाकिस्तान को फायदा मिला है। भारत दुनियाभर में बिकने वाले चावल का 40 प्रतिशत निर्यात करता है। भारत द्वारा निर्यात पर रोक का फायदा पाकिस्तान को मिला है और दिसंबर 2023 में पाकिस्तान ने सात लाख टन चावल का निर्यात किया, जो कि किसी भी वित्तीय वर्ष के एक महीने में सबसे ज्यादा है। पाकिस्तान के चावल निर्यातकों को उम्मीद है कि पाकिस्तान वित्तीय वर्ष 2023-24 में 50 लाख मीट्रिक टन चावल का निर्यात कर सकता है, जो कि पिछले वित्तीय वर्ष के 37 लाख मीट्रिक टन की तुलना में काफी ज्यादा है।