Monday, July 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesRajasthanRSOS Outcome 2025 Date & Time: आरएसओएस 10वीं, 12वीं का रिजल्ट rsos.rajasthan.gov.in...

RSOS Outcome 2025 Date & Time: आरएसओएस 10वीं, 12वीं का रिजल्ट rsos.rajasthan.gov.in पर आज, ऐसे आसानी से करें चेक  


RSOS tenth, twelfth Outcome 2025 Date & Time: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS), जयपुर आज यानी गुरुवार, 19 जून 2025 को कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी करने जा रहा है. सुबह 11:30 बजे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शिक्षा संकुल परिसर में परिणाम की औपचारिक घोषणा करेंगे. इसके तुरंत बाद छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे आरएसओएस की आधिकारिक वेबसाइट rsos.rajasthan.gov.in पर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे.

इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक https://rsos.rajasthan.gov.in/house/dptHome के जरिए भी RSOS tenth, twelfth Outcome 2025 का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. छात्र नीचे दिए गए दो पोर्टलों के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं.
rsos.rajasthan.gov.in
rsosadmission.rajasthan.gov.in/rsos

परीक्षा में शामिल हुए 1 लाख से ज्यादा छात्र

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल द्वारा आयोजित मार्च-मई 2025 सेशन की परीक्षा में कुल 1,03,004 छात्र सम्मिलित हुए थे. इसमें कक्षा 10वीं के 53,501 और कक्षा 12वीं के 49,503 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षाएं मुख्य रूप से 21 अप्रैल से 16 मई 2025 के बीच आयोजित की गईं थीं. हालांकि, भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के चलते बीकानेर, जैसलमेर, फलौदी, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और जोधपुर जिलों में परीक्षा की तारीखों को आगे बढ़ाया गया. इन छह जिलों में शेष परीक्षाएं 28 मई से 30 मई 2025 के बीच संपन्न हुईं.

RSOS tenth, twelfth Outcome 2025 ऐसे करें चेक

RSOS की आधिकारिक वेबसाइट rsos.rajasthan.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर “RSOS 10वीं परिणाम 2025” या “RSOS 12वीं परिणाम 2025” लिंक पर क्लिक करें.
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य आवश्यक विवरण भरें.
‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.
परिणाम स्क्रीन पर दिख जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.
भविष्य में उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments