Final Up to date:
Rosen Semo Electrical Scooty: रोसेन की सेमो इलेक्ट्रिक स्कूटी 25 रुपए की चार्जिंग पर 80 किलोमीटर चलती है. पेट्रोल स्कूटी की तुलना में यह सस्ती और किफायती है.

रोसेन की सेमो इलेक्ट्रिक स्कूटी.
हाइलाइट्स
- सेमो इलेक्ट्रिक स्कूटी 25 रुपये की चार्जिंग पर 80 किमी चलेगी.
- स्कूटी की शोरूम कीमत 70000 रुपये, होली ऑफर में 65000 रुपये.
- 1 साल की वारंटी और 5000 रुपये की छूट उपलब्ध.
Rosen Semo Electrical Scooty: ये इलेक्ट्रिक स्कूटी गजब की है. 25 रुपए की चार्जिंग पर लगभग 80 किलोमीटर की दूरी तय करती है. रोसेन ने सेमो इलेक्ट्रिक स्कूटी को खास तौर पर डिजाइन करके बनाया गया है. लोकल 18 से बातचीत के दौरान निजी शोरूम के मालिक बताते हैं कि इस स्कूटी में लागत कम लगती है और माइलेज ज्यादा देती है. इसीलिए लोग इस स्कूटी को काफी पसंद कर रहे हैं. इस स्कूटी की 1 साल वारंटी है
होली पर स्पेशल ऑफर चल रहा है, जिसमें 5000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
रोसेन की सेमो इलेक्ट्रिक स्कूटी
कामरान खान बताते हैं कि पेट्रोल की बढ़ती कीमतों और बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए लोग अब इलेक्ट्रिक स्कूटी की ओर रुख कर रहे हैं. ऐसे में सेमो इलेक्ट्रिक स्कूटी लोगों को खूब पसंद आ रही है, इस स्कूटी को रोसेन कंपनी ने खासतौर पर डिजाइन किया है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि सिर्फ 25 रुपये की चार्जिंग में यह 80 किलोमीटर तक चल सकती है.
कम खर्च में ज्यादा माइलेज
कामरान खान बताते हैं कि इस स्कूटी की सबसे बड़ी खासियत इसकी कम लागत और अधिक माइलेज है. आमतौर पर पेट्रोल स्कूटी का खर्च ज्यादा आता है, लेकिन यह इलेक्ट्रिक स्कूटी सस्ती और किफायती है.
इसे भी पढ़ें – 1 बार चार्ज करने पर 100 KM चलेगी ये इलेक्ट्रिक स्कूटी, कीमत 50 हजार से भी कम, फीचर्स बहुत शानदार
कितनी है कीमत
कामरान खान बताते हैं कि सोमू इलेक्ट्रिक स्कूटी की शोरूम प्राइस 70000 रुपए है. 5000 होली पर छूट दी जा रही है, इसलिए इस टाइम इस स्कूटी का दाम 65000 रुपए है.
1 साल की वारंटी
ग्राहकों के भरोसे को और मजबूत करने के लिए कंपनी 1 साल की वारंटी भी दे रही है. इस ऑफर के कारण लोग बड़ी संख्या में इस स्कूटी की बुकिंग करा रहे हैं. स्कूटी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बैटरी पर चलती है, जिससे प्रदूषण भी नहीं होता. साथ ही बैटरी चार्ज करना भी बेहद आसान है.
March 13, 2025, 10:53 IST