Wednesday, July 2, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesMaharashtraRohtak Magan Suhag suicide case Divya Deepak Panipat Savita Arya Thana Bahu...

Rohtak Magan Suhag suicide case Divya Deepak Panipat Savita Arya Thana Bahu Akbarpur Maharashtra Haryana | वह VIDEO, जिससे पत्नी के बॉयफ्रेंड का पता चला: पति ने मोबाइल से शूट किया, यह देख पत्नी ने और भेजे तो रोहतक में फांसी लगाई – Rohtak Information


दिव्या और दीपक का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं।

हरियाणा के रोहतक में सुसाइड करने वाले युवक मगन की पत्नी दिव्या का उसके बॉयफ्रेंड दीपक के साथ कुछ और अश्लील वीडियो सामने आए हैं। इन वीडियो में दिव्या बॉयफ्रेंड के साथ कम कपड़े पहने हुए वीडियो रिकॉर्ड कर रही है। वीडियो में उसके साथ महाराष्ट्र पुलिस का क

.

परिजनों ने बताया है कि यह नया वीडियो खुद मगन ने दिव्या के फोन में से अपने फोन में रिकॉर्ड किया था। यह करते हुए दिव्या ने मगन को देख लिया था। इसके बाद दिव्या ने गुस्से में मगन को वह वीडियो भेजा था, जिसमें वह दीपक के सामने कमरे में डांस करती दिख रही है।

इधर, मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक टीम महाराष्ट्र भेज दी है। हालांकि, पुलिस अब तक दिव्या की लोकेशन ट्रेस नहीं कर पाई है। वहीं, बुधवार को पानीपत की रहने वाली सोशल वर्कर मगन की मुंह बोली बहन सविता आर्य ने मगन के परिजनों से मिलकर न्याय दिलाने की बात कही। उन्होंने SP से भी मुलाकात कर कार्रवाई तेज करने का आग्रह किया।

बता दें कि 18 जून को रोहतक के डोभ गांव के निवासी मगन उर्फ अजय सिहाग का शव पेड़ से लटका मिला था। आत्महत्या से पहले सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर उसने पत्नी दिव्या और उसके बॉयफ्रेंड दीपक को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था।

दिव्या के नए वीडियो से लिए गए PHOTOS…

दिव्या के नए वीडियो को फोन से फोन में रिकॉर्ड किया गया है। परिजनों के अनुसार, यह वीडियो खुद मगन ने रिकॉर्ड किया।

दिव्या के नए वीडियो को फोन से फोन में रिकॉर्ड किया गया है। परिजनों के अनुसार, यह वीडियो खुद मगन ने रिकॉर्ड किया।

वीडियो में दीपक और दिव्या शीशे के सामने खड़े होकर रील बना रहे हैं।

वीडियो में दीपक और दिव्या शीशे के सामने खड़े होकर रील बना रहे हैं।

दिव्या और उसके बॉयफ्रेंड का वीडियो फोन से रिकॉर्ड किया गया है।

दिव्या और उसके बॉयफ्रेंड का वीडियो फोन से रिकॉर्ड किया गया है।

दिव्या के 2 नए वीडियो में क्या दिख रहा…

  • शीशे के सामने खड़े होकर रील शूट कर रही: दिव्या के दो नए वीडियो सामने आए हैं, जिन्हें फोन से फोन में रिकॉर्ड किया गया है। परिजनों के अनुसार, ये वीडियो मगन ने ही दिव्या के फोन से रिकॉर्ड किए। इनमें से एक वीडियो में दिख रहा है कि दिव्या अपने बॉयफ्रेंड दीपक के साथ शीशे के सामने खड़ी है और इंस्टाग्राम रील शूट कर रही है।
  • बॉयफ्रेंड बाहों में भरकर खड़ा: दिव्या अंडरगार्मेंट्स में है। जबकि, उसका बॉयफ्रेंड दीपक भी अर्धनग्न है। रील के बैकग्राउंड में बॉलीवुड गाना चल रहा है। 12 सेकेंड के इस वीडियो में गाने के साथ दिव्या गुनगुना रही है और उसका बॉयफ्रेंड उसके पीछे से बाहों में भरकर कभी गर्दन पर तो कभी कंधे पर चूम रहा है।
  • दूसरे वीडियो में भी अर्धनग्न: वहीं, दूसरे वीडियो में दिख रहा है कि दिव्या के फोन को दूसरे फोन से रिकॉर्ड किया जा रहा है। रिकॉर्ड करने वाला पहले दिव्या के फोन को फ्लिप कर दिखाता है। इसके बाद दिव्या के फोन में वीडियो प्ले करता है। इस वीडियो में भी दिव्या और उसका बॉयफ्रेंड दीपक अर्धनग्न हैं।
  • किस करते हुए वीडियो शूट किया: वीडियो में दिख रहा है कि दीपक ने दिव्या को पीछे से बाहों में भर रखा है। जबकि, दिव्या हाथ में फोन लेकर वीडियो शूट कर रही है। फिर दिव्या और उसका बॉयफ्रेंड अश्लील हरकतें कर रहे हैं।
दिव्या और मगन की 2019 में शादी हुई थी। ये दोनों सोशल मीडिया पर मिले और प्यार के बाद शादी की। मगन को शादी के डेढ़ साल बाद पता चला था कि दिव्या पहले से शादीशुदा है। - फाइल फोटो

दिव्या और मगन की 2019 में शादी हुई थी। ये दोनों सोशल मीडिया पर मिले और प्यार के बाद शादी की। मगन को शादी के डेढ़ साल बाद पता चला था कि दिव्या पहले से शादीशुदा है। – फाइल फोटो

5 पॉइंट्स में जानिए, आरोपी दिव्या का नया वीडियो सामने कैसे आया…

  • अहमदाबाद का होटल मैनेजर बताकर बाहर रहती थी दिव्या: मगन के परिजनों ने बताया है कि शादी के बाद दिव्या और मगन के बीच में क्या-क्या चल रहा था, इसकी घर में किसी को कोई जानकारी नहीं थी। मूल रूप से हिसार के नारनौंद की रहने वाली दिव्या खुद को अहमदाबाद में एक होटल की मैनेजर बताती थी। इसी का बहाना लगाकर वह लगातार कई दिनों तक घर नहीं आती थी।
  • मगन भी अहमदाबाद जाने को निकला लेकिन महाराष्ट्र गया: परिजनों ने बताया- हालांकि, दिव्या के बारे में मगन को काफी पहले पता चल गया था, लेकिन वह सारी चीजें गहराई से समझने के लिए 16 मई 2025 को अहमदाबाद जाने की बात कहकर चला गया। वह अहमदाबाद की कहकर महाराष्ट्र गया था, जहां वह दिव्या से मिला।
  • दिव्या के फोन में चुपके पर्सनल वीडियो देखे: परिजनों का कहना है कि मगन 29 मई को लौटकर आया था। इस बीच वह दिव्या के साथ महाराष्ट्र में रुका था। उसी दौरान मगन ने चुपके से दिव्या के फोन में कुछ पर्सनल वीडियो देखे। उसमें से कुछ वीडियो मगन ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिए। हालांकि, ऐसा करते हुए मगन को दिव्या ने देख लिया और वह नाराज हो गई।
  • गुस्से में दिव्या ने डांस का वीडियो शेयर किया: मगन के परिजनों ने बताया है कि इस बात को लेकर दिव्या का मगन के साथ झगड़ा हुआ था। इसके बाद गुस्से में दिव्या ने अपने बॉयफ्रेंड दीपक के साथ वाले कुछ वीडियो मगन के फोन में शेयर किए। इसके साथ उसने कहा था, ‘छिप-छिपकर क्या देख रहे हो? ये लो, मैं भेज देती हूं। फिर तसल्ली से देखो।’ इस दौरान दिव्या ने वह वीडियो भी भेजा था, जिसमें वह दीपक के सामने नाच रही है। फिर दीपक उसके साथ अश्लील हरकत करने लगता है।
  • घर लौटा तो परेशान था मगन: परिजनों ने कहा कि जब से मगन लौटकर आया था, वह बहुत परेशान सा लगता था और खोया-खोया रहता था। दिव्या तो पहले ही घर से जा चुकी थी। वह मगन के लौटने के बाद उसे फोन कर परेशान कर रही थी। उसके साथ उसका बॉयफ्रेंड दीपक भी मगन को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर पिता की हत्या कर जमीन बेचने और मुंबई में आकर जमीन खरीदने का दबाव बना रहा था। इसके चलते मगन ने आत्महत्या की।
दिव्या और उसके बॉयफ्रेंड दीपक का यह वीडियो पहले सामने आया था। इसमें वह अपने प्रेमी के सामने नाचती दिख रही है।

दिव्या और उसके बॉयफ्रेंड दीपक का यह वीडियो पहले सामने आया था। इसमें वह अपने प्रेमी के सामने नाचती दिख रही है।

अब जानिए, मगन सुसाइड केस में कार्रवाई कहां तक पहुंची…

दिव्या की तलाश में जुटी पुलिस मगन सुसाइड केस की जांच कर रहे थाना बहू अकबरपुर के अधिकारी संजय ने बताया कि जांच जारी है। मगन की कॉल डिटेल और बैंक डिटेल निकलवा ली है। दिव्या के बारे में भी सबूत इकट्‌ठे किए जा रहे हैं। हालांकि, दिव्या की अभी तक लोकेशन ट्रेस नहीं हुई है, लेकिन पुलिस तलाश में जुटी हुई है।

जांच अधिकारी ने यह भी बताया है कि दिव्या की तलाश में एक टीम महाराष्ट्र के लिए निकल चुकी है। वहां लोकल पुलिस की मदद से दिव्या और उसके प्रेमी को खोजा जाएगा। पता चला है कि उसका प्रेमी दीपक महाराष्ट्र पुलिस में ही सिपाही है। इन्हें जल्द ही हिरासत में लेंगे।

मगन की मां के आंसू पोंछतीं सोशल वर्कर सविता आर्य।

मगन की मां के आंसू पोंछतीं सोशल वर्कर सविता आर्य।

एसपी से मिली पानीपत की सविता आर्य इधर, मगन ने मरने से पहले जो वीडियो बनाई थी, उसमें पानीपत की रहने वाली अपनी मुंह बोली बहन सविता आर्य का जिक्र किया था। बुधवार को वह सविता आर्य रोहतक आईं और मगन के घर जाकर परिवार को सांत्वना दिया। साथ ही SP नरेंद्र बिजारणिया से भी मुलाकात की। उन्होंने SP से गुजारिश की कि केस में तेजी लाई जाए और आरोपियों को सजा दी जाए।

उन्होंने बताया- मैं मगन के परिवार से मिली हूं। वे बेटे की मौत के बाद काफी दुखी हैं। परिवार के लोगों ने दिव्या के बारे में भी बताया है, जिसका मुझे वीडियो से ही पता चला है। इस मामले में SP से भी मुलाकात हुई है, जिन्होंने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस मामले में सबूत जमा कर रही है। मगन को न्याय दिलाने के लिए पूरा प्रयास रहेगा।

॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰

पूरा केस जानने के लिए यह खबर पढ़ें…

रोहतक सुसाइड केस, परिवार बोला- बहू का कुछ पता नहीं:करोड़पति देख शादी की; बॉयफ्रेंड संग अश्लील डांस VIDEO सामने आया

हरियाणा के रोहतक के मगन उर्फ अजय सुसाइड केस में जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है, वैसे ही उसकी पत्नी दिव्या और उसके पुलिस इंस्पेक्टर बॉयफ्रेंड दीपक के बारे में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। पहली यह कि दिव्या ने मगन की जमीन देख उससे फ्रेंडशिप-शादी की। पूरी खबर पढ़ें…



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments