कुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात का खंडन किया है कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए किसी तरह की उनकी मीटिंग चीफ कोच और चीफ सेलेक्टर के साथ हुई है।
टी-20 वर्ल्ड कप 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है। वहीं 1 मई तक इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी हैं। ऐसे में वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कुछ दिनों में हो जाएगा। टीम इंडिया के सेलेक्शन के लिए सिलेक्टर्स की मीटिंग इस महीने के आखिरी तारीख 30 अप्रैल या 1 मई को हो सकती है।
रोहित ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट और पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन से हुई प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर बातचीत में कहा, कि मैं किसी से नहीं मिला। अजीत अजीत अगरकर दुबई में कहीं हैं, वो गोल्फ खेल रहे हैं। राहुल द्रविड़ बेंगलुरु में है और अपने बच्चे को खेलते हुए देख रहे हैं। मैं मुंबई में था।
उन्होंने आगे कहा कि ईमानदारी से कहूं तो हम मिले नहीं हैं। आज के दिन और युग में जब तक आप मुझे , राहुल द्रविड़, अजीत या BCCI के किसी व्यक्ति को कैमरे के सामने आकर बात करते हुए नहीं सुनते, तब तक सब बकवास है। ‘
पंत हो सकते हैं वर्ल्ड कप टीम में शामिल
वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने रोहित शर्मा से पूछा कि क्या कोई ऐसा खिलाड़ी है, जिसे वह सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए टीम में रखना चाहेंगे। इस पर रोहित ने हंसते हुए कहा कि वह ऋषभ पंत को जरूर टीम में रखेंगे। ईमानदारी से कहूं तो अगर कोई मुझे हंसाता है तो वह ऋषभ पंत है।
वह एक क्रेजी इंसान है। मैं उसे तब से देख रहा हूं जब वह बच्चा था। जब वह कार एक्सीडेंट की वजह से एक साल से क्रिकेट से दूर थे, तो मैं काफी निराश था। वह काफी मजाकिया है। विकेट के पीछे जिस तरह चीजें करता है, वह आपको हंसने पर मजबूर करता है। यह मुझे काफी पसंद है।
मीडिया रिपोर्ट में विराट-रोहित के ओपनिंग करने का भी किया गया था दावा
वहीं मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करेंगे। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए संभावित खिलाड़ियों पर चर्चा के लिए कप्तान रोहित शर्मा, चीफ कोच राहुल द्रविड़ और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की मुंबई में मुलाकात हो चुकी है।